Aug 23, 2023
हाल ही में सनी देओल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के 56 करोड़ रु के कर्ज और इसकी वसूली के लिए उनके बंगले की नीलामी की खबर चर्चा में रही
Credit: BCCL
बाद में सनी देओल ने बैंक से कॉन्टैक्ट कर उसे पैसा लौटाने की बात कही, जिसके बाद उनके बंगले की नीलामी का संकट खत्म हुआ
Credit: BCCL
एक तरफ सनी देओल पर 56 करोड़ रु का कर्ज है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता धर्मेंद्र सैकड़ों करोड़ के मालिक हैं
Credit: BCCL
1960 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले 88 वर्षीय धर्मेंद्र ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है
Credit: BCCL
वे रेस्टोरेंट बिजनेस से भी कमाई करते हैं। गरम-धरम रेस्टोरेंट चेन धर्मेंद्र की ही है, जिसके आउटलेट देश भर में फैले हैं
Credit: Twitter
रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 करोड़ रु है
Credit: BCCL
उनके पास लोनावला (महाराष्ट्र) में 100 एकड़ का फार्महाउस है, जहां वे परिवार के साथ रहते हैं
Credit: BCCL
धर्मेंद्र के फार्महाउस की कीमत करीब 120 करोड़ रु है। उनके पास 12 एकड़ का रिसॉर्ट भी है
Credit: Twitter
उनके पास दो और घर बताए जाते हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रु और 48 करोड़ रु है
Credit: Twitter
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स