बेटे पर कर्ज का बोझ और पिता धर्मेंद्र के पास 300 करोड़, फॉर्महाउस ही 120 करोड़ का

Kashid Hussain

Aug 23, 2023

​बंगले की नीलामी ​

हाल ही में सनी देओल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के 56 करोड़ रु के कर्ज और इसकी वसूली के लिए उनके बंगले की नीलामी की खबर चर्चा में रही

Credit: BCCL

​पैसा लौटाएंगे सनी​

बाद में सनी देओल ने बैंक से कॉन्टैक्ट कर उसे पैसा लौटाने की बात कही, जिसके बाद उनके बंगले की नीलामी का संकट खत्म हुआ

Credit: BCCL

​धर्मेंद्र सैकड़ों करोड़ के मालिक ​

एक तरफ सनी देओल पर 56 करोड़ रु का कर्ज है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता धर्मेंद्र सैकड़ों करोड़ के मालिक हैं

Credit: BCCL

Chandrayaan 3 Live Tracker

300 फिल्मों में काम किया है

1960 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले 88 वर्षीय धर्मेंद्र ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है

Credit: BCCL

​गरम-धरम रेस्टोरेंट चेन​

वे रेस्टोरेंट बिजनेस से भी कमाई करते हैं। गरम-धरम रेस्टोरेंट चेन धर्मेंद्र की ही है, जिसके आउटलेट देश भर में फैले हैं

Credit: Twitter

​धर्मेंद्र की नेटवर्थ​

रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​ 100 एकड़ का फार्महाउस​

उनके पास लोनावला (महाराष्ट्र) में 100 एकड़ का फार्महाउस है, जहां वे परिवार के साथ रहते हैं

Credit: BCCL

​12 एकड़ का रिसॉर्ट​

धर्मेंद्र के फार्महाउस की कीमत करीब 120 करोड़ रु है। उनके पास 12 एकड़ का रिसॉर्ट भी है

Credit: Twitter

​दो और घर ​

उनके पास दो और घर बताए जाते हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रु और 48 करोड़ रु है

Credit: Twitter

​1960 की फिएट से लेकर मर्सिडीज बेंज​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स को सबसे ज्यादा है चंद्रयान-3 का इंतजार!, कभी बेचता था आम

ऐसी और स्टोरीज देखें