ये 4 बदलेंगे मुंबई की धारावी, ऐसा होगा स्लम डॉग मिलेनियर का इलाका

Prashant Srivastav

Jan 2, 2024

बदलेगी धारावी

एशिया की सबसे बड़ी ‘स्लम क्लस्टर’ धारावी को नया लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

अडाणी ग्रुप ने किया ऐलान

अडाणी समूह ने पहले चरण में 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

2022 में मिला काम

अडाणी समूह को वर्ष 2022 में महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर्विकास परियोजना आवंटित की थी।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

हफीज कॉन्ट्रैक्टर जुड़े

शहरी एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र के मशहूर वास्तुकार कॉन्ट्रैक्टर को अडाणी ग्रुप ने जोड़ा है।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

ससाकी भी जुड़ी​

मशहूर डिजाइन फर्म ससाकी को भी अडाणी ग्रुप ने अपने साथ प्रोजेक्ट के लिए जोड़ा है। अमेरिका की एक डिजाइन फर्म है।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

बुरो हैपोल्ड जुड़ी​

सलाहकार फर्म बुरो हैपोल्ड को भी प्रोजेक्ट टीम में शामिल किया गया है। बुरो हैपोल्ड ब्रिटेन की एक अंतरराष्ट्रीय सलाहकार फर्म है।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

सिंगापुर के विशेषज्ञ शामिल

सिंगापुर आवास विकास बोर्ड के कुछ विशेषज्ञ भी इस परियोजना का हिस्सा बनाए गए हैं।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

शुरू में इतना निवेश

5,069 करोड़ रुपये के शुरुआती इक्विटी निवेश और बाकी राशि कर्ज से जुटाने की बात कही गई थी।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

ये बैंक देंगे लोन

भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने परियोजना के लिए 4,500 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है।

Credit: bccl/sasaki/hafeez-contractor/shdb

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देश में हर पांचवां आदमी करोड़पति, किसी को नहीं देना होता इनकम टैक्‍स

ऐसी और स्टोरीज देखें