May 13, 2024
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का एंटीलिया भारत का सबसे महंगा घर है
Credit: TNN/Twitter
एंटीलिया की वैल्यू करीब 15000 करोड़ रु है। एंटीलिया को न्यूयॉर्क के मैंडेरिन ओरिएंटल होटल की तर्ज पर डिजाइन किया गया है
Credit: TNN/Twitter
नीता अंबानी इस होटल के आर्टिस्टिक डिजाइन से काफी प्रभावित हुईं। मैंडेरिन ओरिएंटल होटल ग्रुप के पास 38 होटल हैं
Credit: TNN/Twitter
पर्किन्स एंड विल्स आर्किटेक्ट्स ने 27-मंजिला घर को 4 साल में बनाया। एंटीलिया को बनाने का जिम्मा पर्किन्स एंड विल्स आर्किटेक्ट्स को मिला
Credit: TNN/Twitter
एंटीलिया को बनाने में लॉस एंजिल्स की आर्किटेक्ट फर्म Hirsch Bedner Associates की भी अहम भूमिका रही
Credit: TNN/Twitter
इसकी 27 मंजिलों में से टॉप 6 फ्लोर विशेष रूप से अंबानी परिवार के लिए रिजर्व हैं
Credit: TNN/Twitter
दरअसल एंटीलिया की नीचे की मंजिलों पर स्पा, योगा सेंटर, आइसक्रीम पार्लर, कार पार्किंग और स्नो रूम बनाए गए हैं
Credit: TNN/Twitter
एंटीलिया में कुल 3 हेलीपैड बनाए गए हैं। इस बिल्डिंग में करीब 168 कारें पार्क की जा सकती हैं
Credit: TNN/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स