Jun 14, 2024

तोतापरी, गंगापारी बकरों की बकरीद पर डिमांड, जानें लाखों वाला कौन

Ramanuj Singh

बकरीद पर बकरों की बढ़ जाती है डिमांड

बकरीद के त्योहर में अलग-अलग नस्लों के बकरों की डिमांड बढ़ जाती है।

Credit: Canva

इन शहरों में देसी बकरों की डिमांड

दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता और पटना में देसी नस्ल के बकरों के प्रति आकर्षण अधिक रहता है।

Credit: Canva

इन नस्लों के बकरे की भी जबरदस्त डिमांड

दिल्ली-एनसीआर के बकरा मंडियों में अलवरी, तोतापरी, बर्रा, बरबरी नस्ल के बकरे की मांग सबसे अधिक है।

Credit: Canva

दिल्ली-एनसीआर में बकरे की कीमत

न्यूज 18 के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 10 से 20 हजार रुपये वाला बकरा 25 से 30 हजार रुपये में मिल रहा है।

Credit: Canva

1.5 लाख तक बकरे की कीमत

न्यूज 18 के मुताबिक कुछ खास जगहों में खास किस्म के बकरे 1 से डेढ़ लाख रुपये तक के बकरे भी बिक रहे हैं।

Credit: Canva

तोतापरी-गंगापरी बकरे की कीमत

न्यूज 18 के मुताबिक तोतापरी, गंगापारी आदि बकरे भी 10-15 हजार रुपये में मिल रहे हैं।

Credit: Canva

अलवरी बकरे की कीमत

न्यूज 18 के मुताबिक राजस्थान के अलवर के अलवरी नस्ल के बकरों के रेट 10-12 हजार रुपये से शुरू हैं।

Credit: Canva

बरबरी नस्ल के बकरे की कीमत

न्यूज 18 के मुताबिक मुरादाबाद की बरबरी नस्ल के बकरे भी 15-20 हजार रुपये में मिल रहे हैं।

Credit: Canva

देसी बकरे की कीमत

न्यूज 18 के मुताबिक देसी नस्ल के बकरे 10 हजार रुपये से शुरू होते हैं।

Credit: Canva

मेवाती बकरे की कीमत

न्यूज 18 के मुताबिक देसी मेवाती बकरे के रेट 14 हजार रुपये से शुरू होकर 70 हजार रुपये तक हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: कभी इटली में चलती थी लीरा अब है नई करेंसी, जानें भारत से सस्तीयामहंगी