Feb 3, 2024

दिल्ली मेट्रो में कर सकते हैं शूटिंग, हर घंटे आएगा इतना खर्च

Ashish Kushwaha

इन फिल्मों की हुई शुटिंग

दिल्ली मेट्रो (DMRC) में पीके, पा, दिल्ली 6, जवान जैसी पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

Credit: iStock

​दिल्ली मेट्रो कितने पैसे लेती है?​

लेकिन क्या आपको पता है कि इन फिल्मों के लिए दिल्ली मेट्रो फिल्म मेकर्स से कितने पैसे लेती है?

Credit: iStock

IRFC Share Price Target 2024

​हर घंटे लाखों की कमाई​

DMRC इन फिल्मों की शूटिंग से हर घंटे लाखों की कमाई करती है।

Credit: iStock

​3 तरह से लिया जाता है किराया ​

DMRC वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में शूटिंग के लिए फिल्म मेकर्स से 3 तरह से किराया लिया जाता है।

Credit: iStock

क्या है शर्त

इसमें पहला सिर्फ मेट्रो ट्रेन के अंदर शूटिंग, दूसरा सिर्फ मेट्रो स्टेशन पर शूटिंग करना या स्टेशन और तीसरा ट्रेन के अंदर दोनों तरफ शूटिंग करना।

Credit: iStock

​50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये प्रति घंटे ​

इसके लिए फिल्म मेकर्स को 50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये प्रति घंटे तक देना होता है।

Credit: iStock

​किराया इस बात पर भी निर्भर करेगा​

ये किराया इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस रूट के मेट्रो ट्रेन में शूटिंग कर रहे हैं।

Credit: iStock

इस समय 25 फीसदी तक की छूट​

रेलवे रात में 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक शूट करने पर किराए में 25 फीसदी तक की छूट भी देती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन 7 रूटों पर चलेंगी हाई स्पीड ट्रेनें, चंद घंटों में ​कर पाएंगे लंबी दूरी का सफर