Dec 15, 2022
By: Medha Chawlaबॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone अपनी अदाओं और एक्टिंग के लिए जितनी फेमस है, उतनी ही फेमस वह अपने कारोबारी लाइफ के लिए भी है। सुपरस्टार एक्ट्रेस ने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है।
पिछले साल बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने डिजिटल पेट केयर प्लेटफॉर्म Supertails.com के फंडिंग राउंड में 26 लाख डॉलर का निवेश किया था।
दीपिका पादुकोण कंज्यूमर बेस्ड रिटेल स्टार्टअप्स में एक ऐक्टिव निवेशक हैं। KA एंटरप्राइजेज बनाने के 18 महीने के अंदर ही इन्होंने ऑनलाइन फर्नीचर रेंटल प्लैटफॉर्म फर्लेन्को में निवेश किया था।
इसके साथ ही पादुकोण ने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बेचने वाले ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर्पल जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया था। उल्लेखनीय है कि KA Enterprises दीपिका के फैमिली ऑफिस को मैनेज करता है।
उन्होंने योगर्ट बनाने वाली फ्रेंच फूड प्रॉडक्ट दिग्गज डैनॉन के मालिकाना हक वाली Epigamia में भी निवेश कर रखा है। दीपिका फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों कमाती हैं।
पादुकोण ने एक मॉडर्न सेल्फ केयर ब्रांड 82°E लॉन्च किया है। उन्होंने स्पष्ट किया था कि ब्रांड का उच्चारण 82- टू ईस्ट होगा। अभिनेता ने 82°E की को-फाउंडर हैं।
साल 2019 में इंडियन इंस्टिट्यूड ऑफ साइस ने Bellatrix Aerospace स्टार्टअप को लॉन्च किया था। दीपिका इसकी प्राइमरी निवेशकों में से एक थीं।
फोर्ब्स की 2019 Celebrity 100 लिस्ट में दीपिका 10वें स्थान पर थीं। 2019 में उनकी कमाई 48 करोड़ रुपये थी। माना जाता है कि फिल्म पद्मावत के लिए उन्हें 12 करोड़ रुपये मिले थे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स