फिल्मों की कमाई यहां लगा रही हैं दीपिका पादुकोण, जानें पूरा हिसाब-किताब

Dec 15, 2022

By: Medha Chawla

सफल कारोबारी हैं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone अपनी अदाओं और एक्टिंग के लिए जितनी फेमस है, उतनी ही फेमस वह अपने कारोबारी लाइफ के लिए भी है। सुपरस्टार एक्ट्रेस ने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है।

Credit: Instagram

पेट केयर प्लेटफॉर्म

पिछले साल बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने डिजिटल पेट केयर प्लेटफॉर्म Supertails.com के फंडिंग राउंड में 26 लाख डॉलर का निवेश किया था।

Credit: Instagram

ऐक्टिव इन्वेस्टर हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण कंज्यूमर बेस्ड रिटेल स्टार्टअप्स में एक ऐक्टिव निवेशक हैं। KA एंटरप्राइजेज बनाने के 18 महीने के अंदर ही इन्होंने ऑनलाइन फर्नीचर रेंटल प्लैटफॉर्म फर्लेन्को में निवेश किया था।

Credit: Instagram

इन कंपनियों में भी किया निवेश

इसके साथ ही पादुकोण ने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बेचने वाले ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर्पल जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया था। उल्लेखनीय है कि KA Enterprises दीपिका के फैमिली ऑफिस को मैनेज करता है।

Credit: Instagram

योगर्ट बनाने वाली कंपनी में भी लगाए पैसे

उन्होंने योगर्ट बनाने वाली फ्रेंच फूड प्रॉडक्ट दिग्गज डैनॉन के मालिकाना हक वाली Epigamia में भी निवेश कर रखा है। दीपिका फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों कमाती हैं।

Credit: Instagram

अपना ब्रांड किया लॉन्च

पादुकोण ने एक मॉडर्न सेल्फ केयर ब्रांड 82°E लॉन्च किया है। उन्होंने स्पष्ट किया था कि ब्रांड का उच्चारण 82- टू ईस्ट होगा। अभिनेता ने 82°E की को-फाउंडर हैं।

Credit: Instagram

बेलाट्रिक्स एरोस्पेस

साल 2019 में इंडियन इंस्टिट्यूड ऑफ साइस ने Bellatrix Aerospace स्टार्टअप को लॉन्च किया था। दीपिका इसकी प्राइमरी निवेशकों में से एक थीं।

Credit: Instagram

कितना कमाती हैं दीपिका?

फोर्ब्स की 2019 Celebrity 100 लिस्ट में दीपिका 10वें स्थान पर थीं। 2019 में उनकी कमाई 48 करोड़ रुपये थी। माना जाता है कि फिल्म पद्मावत के लिए उन्हें 12 करोड़ रुपये मिले थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मशहूर अर्थशास्त्री का नया प्रेम !पत्नी बोली थीं छोड़ दूंगी अगर करोगे ऐसा

ऐसी और स्टोरीज देखें