ये हैं दादा-परदादा के जमाने के पैसे, जानें कौड़ी-दमड़ी-पाई में कौन पावरफुल

Kashid Hussain

Feb 6, 2024

कौड़ी-दमड़ी-पाई

फूटी कौड़ी, पाई-पाई का हिसाब, जेब में 4-आने नहीं - आपने इस तरह की कहावतें सुनी होंगी

Credit: Times-Now-Digital/BCCL

​पुराने समय की करेंसी​

ये सारी कहावतें पैसों से जुड़ी हैं। हम आपको बताएंगे कि कौड़ी, पाई, दमड़ी और आने का क्या मतलब होता है, जो पुराने समय की करेंसी हैं

Credit: Times-Now-Digital/BCCL

बीएलएस ई-सर्विसेज लिस्टिंग

​आना से रुपया बना​

फूटी कौड़ी से कौड़ी, कौड़ी से दमड़ी और दमड़ी से धेला बना। फिर धेला से पाई, पाई से पैसा, पैसा से आना और आना से रुपया बना

Credit: Times-Now-Digital/BCCL

​ 10 कौड़ी एक दमड़ी बनती थीं​

256 दमड़ी 192 पाई के बराबर होती थीं। 3 फूटी कौड़ी एक कौड़ी और 10 कौड़ी एक दमड़ी बनती थीं

Credit: Times-Now-Digital/BCCL

​चार पैसे का एक आना​

दो दमड़ी या डेढ़ पाई से 1 धेला बनता था। वहीं 3 पाई एक पैसे के बराबर थीं। पहले चार पैसे का एक आना होता था

Credit: Times-Now-Digital/BCCL

​25 पैसे हुआ करते थे एक चवन्नी​

25 पैसे हुआ करते थे एक चवन्नी, जिसमें 4 आने होते थे। 16 आने का 1 रु बनता था

Credit: Times-Now-Digital/BCCL

ये करेंसी चलन से बाहर

ये तमाम करेंसी सालों पहले चलन से बाहर हो चुकी हैं। मगर कुछ पुराने सिक्के बहुत कीमती माने जाते हैं

Credit: Times-Now-Digital/BCCL

पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का शौक​

कुछ लोगों को इन सिक्कों को कलेक्ट करने का शौक होता है। ऐसे लोग पुराने सिक्कों को ऊंची कीमतों पर खरीद लेते हैं

Credit: Times-Now-Digital/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है मुकेश अंबानी की कमजोरी, मचल न जाए मन इसलिए नीता रखती हैं नजर

ऐसी और स्टोरीज देखें