Mar 12, 2024
कई मुद्राएं यानी करेंसी ऐसी हैं, जो बंद हो चुकी हैं। इनका वजूद खत्म हो गया है
Credit: iStock/Social-Media
1795 से 1999 तक फ्रांस की नेशनल करेंसी फ्रैंक रही। 1999 से 2002 तक फ्रैंक फ्रांस में लीगल टेंडर रहे। 2002 से फ्रांस में यूरो का दौर शुरू हुआ
Credit: iStock/Social-Media
अफगानिस्तान की मौजूदा करेंसी अफगान अफगानी है। मगर वहां 1754 से 1923 तक अफगानी रुपया चलता था
Credit: iStock/Social-Media
वहीं ऑस्ट्रेलिया में अब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर चलता है। पर 1910 से 1966 में ऑस्ट्रेलिया में पाउंड चलता था
Credit: iStock/Social-Media
लिरा पहले इटली की करेंसी थी। 1999 में इसकी जगह यूरो आया। इटली ने भी अगले 3 साल तक लिरा और यूरो दोनों का इस्तेमाल किया
Credit: iStock/Social-Media
क्रोएशिया में 1991 से 1994 तक दीनार चलता था। 1994-2023 तक वहां कुना का इस्तेमाल होता रहा और अब देश में यूरो चलता है
Credit: iStock/Social-Media
1966 से पहले यूएई में गल्फ रुपी चलता था। उसके बाद वहां दिरहम का दौर शुरू हुआ
Credit: iStock/Social-Media
इनके अलावा जिन देशों की करेंसी बदली है, उनमें फिजी, ईरान, हंगरी और जापान शामिल हैं
Credit: iStock/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स