खत्म हुआ इन देशों की करेंसी का वजदू, जानें कैसे होती थी दुबई से ऑस्ट्रेलिया में खरीदारी

Kashid Hussain

Mar 12, 2024

​कई करेंसी हुईं बंद​

कई मुद्राएं यानी करेंसी ऐसी हैं, जो बंद हो चुकी हैं। इनका वजूद खत्म हो गया है

Credit: iStock/Social-Media

​फ्रांस की नेशनल करेंसी​

1795 से 1999 तक फ्रांस की नेशनल करेंसी फ्रैंक रही। 1999 से 2002 तक फ्रैंक फ्रांस में लीगल टेंडर रहे। 2002 से फ्रांस में यूरो का दौर शुरू हुआ

Credit: iStock/Social-Media

Bitcoin Price Today

​अफगानी रुपया​

अफगानिस्तान की मौजूदा करेंसी अफगान अफगानी है। मगर वहां 1754 से 1923 तक अफगानी रुपया चलता था

Credit: iStock/Social-Media

​ऑस्ट्रेलिया में पाउंड चलता था​

वहीं ऑस्ट्रेलिया में अब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर चलता है। पर 1910 से 1966 में ऑस्ट्रेलिया में पाउंड चलता था

Credit: iStock/Social-Media

​इटली की करेंसी​

लिरा पहले इटली की करेंसी थी। 1999 में इसकी जगह यूरो आया। इटली ने भी अगले 3 साल तक लिरा और यूरो दोनों का इस्तेमाल किया

Credit: iStock/Social-Media

​क्रोएशियाई दीनार​

क्रोएशिया में 1991 से 1994 तक दीनार चलता था। 1994-2023 तक वहां कुना का इस्तेमाल होता रहा और अब देश में यूरो चलता है

Credit: iStock/Social-Media

​यूएई में गल्फ रुपी चलता था​

1966 से पहले यूएई में गल्फ रुपी चलता था। उसके बाद वहां दिरहम का दौर शुरू हुआ

Credit: iStock/Social-Media

जापान और ईरान

इनके अलावा जिन देशों की करेंसी बदली है, उनमें फिजी, ईरान, हंगरी और जापान शामिल हैं

Credit: iStock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका के 75000 डॉलर भारत के कितने रुपए के बराबर, कौन कितना ताकतवर

ऐसी और स्टोरीज देखें