Mar 27, 2024
अमेरिका के बाल्टीमोर में एक कंटेनर शिप एक ऐतिहासिक पुल से टकरा गया। इस शिप का नाम है The Dali
Credit: iStock
The Dali को दक्षिण कोरिया में हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज ने 2015 में बनाया था। इस कंटेनर शिप की लंबाई 984 फुट है
Credit: iStock
यूएस मर्चेंट मरीन एकेडमी के मुताबिक 2015 में एक कंटेनर शिप की औसत लागत 6.4 करोड़ डॉलर थी, जो अब 533 करोड़ रु बनेंगे
Credit: iStock
कंटेनर शिप एक खास तरह का मालवाहक (कार्गो) शिप होता है जो स्टैंडर्डाइज्ड शिपिंग कंटेनर ले जाता है
Credit: iStock
रिपोर्ट्स के अनुसार आम तौर पर छोटे कंटेनर शिप की लागत करीब 80 करोड़ रु और ऐसे बड़े जहाजों की लागत 800 करोड़ रु से अधिक हो सकती है
Credit: iStock
मगर मेड इन चाइना के अनुसार किन्हाई एलसीटी बार्ज कार्गो वेसल कंटेनर शिप की कीमत 12-57 करोड़ रु तक है
Credit: iStock
वहीं भारत में कार्गो शिप बनाने की लागत 25-30 करोड़ रु हो सकती है। देश में शिपबिल्डिंग कंपनियों में डेम्पो शिपबिल्डिंग और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स शामिल हैं
Credit: iStock
दुनिया की प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनियों में हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज और चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉरपोरेशन शामिल हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स