कितने में बनता है पानी का जहाज, जानें भारत समेत चीन-अमेरिका के रेट

Kashid Hussain

Mar 27, 2024

​कंटेनर शिप पुल से टकराया​

अमेरिका के बाल्टीमोर में एक कंटेनर शिप एक ऐतिहासिक पुल से टकरा गया। इस शिप का नाम है The Dali

Credit: iStock

​शिप की लंबाई 984 फुट​

The Dali को दक्षिण कोरिया में हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज ने 2015 में बनाया था। इस कंटेनर शिप की लंबाई 984 फुट है

Credit: iStock

शेयर मार्केट LIVE

​कंटेनर शिप की औसत लागत​

यूएस मर्चेंट मरीन एकेडमी के मुताबिक 2015 में एक कंटेनर शिप की औसत लागत 6.4 करोड़ डॉलर थी, जो अब 533 करोड़ रु बनेंगे

Credit: iStock

​मालवाहक (कार्गो) शिप​

कंटेनर शिप एक खास तरह का मालवाहक (कार्गो) शिप होता है जो स्टैंडर्डाइज्ड शिपिंग कंटेनर ले जाता है

Credit: iStock

​बड़े जहाजों की लागत​

रिपोर्ट्स के अनुसार आम तौर पर छोटे कंटेनर शिप की लागत करीब 80 करोड़ रु और ऐसे बड़े जहाजों की लागत 800 करोड़ रु से अधिक हो सकती है

Credit: iStock

​चाइना में रेट​

मगर मेड इन चाइना के अनुसार किन्हाई एलसीटी बार्ज कार्गो वेसल कंटेनर शिप की कीमत 12-57 करोड़ रु तक है

Credit: iStock

​भारत में कार्गो शिप बनाने की लागत​

वहीं भारत में कार्गो शिप बनाने की लागत 25-30 करोड़ रु हो सकती है। देश में शिपबिल्डिंग कंपनियों में डेम्पो शिपबिल्डिंग और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स शामिल हैं

Credit: iStock

​प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनियां​

दुनिया की प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनियों में हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज और चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉरपोरेशन शामिल हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कंगना के शहर में खरीदना है घर, जानें फ्लैट-बंगला-जमीन कितने लाख की

ऐसी और स्टोरीज देखें