कोहली की कमाई के पीछे इस शख्स का हाथ, अब तोड़ा रिश्ता, रोहित से खास नाता

Kashid Hussain

Nov 23, 2023

​Cornerstone से रिश्ता तोड़ लिया​

ICC World Cup 2023 में हार के बाद विराट कोहली ने अपनी मार्केटिंग फर्म Cornerstone से रिश्ता तोड़ लिया

Credit: BCCL

​खुद की मार्केटिंग फर्म​

रिपोर्ट्स के अनुसार अब विराट कोहली अपनी खुद की मार्केटिंग फर्म शुरू कर सकते हैं

Credit: BCCL

​Cornerstone के मालिक​

Cornerstone के मालिक हैं बंटी सजदेह, जो रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के भाई हैं

Credit: BCCL

गो फर्स्ट के सबसे बुरे दिन

​ एंडोर्समेंट डील हासिल करने में भूमिका​

बंटी ने ही कोहली की कई बड़े ब्रांड के साथ एंडोर्समेंट डील हासिल करने में अहम भूमिका निभाई, जिनमें प्यूमा, MRF और ऑडी शामिल हैं

Credit: BCCL

​2008 में कॉर्नरस्टोन की शुरुआत​

बंटी ने 2008 में मशहूर सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स मैनेजर कंपनी कॉर्नरस्टोन की शुरुआत की थी

Credit: BCCL

​केएल राहुल और सानिया मिर्जा

उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रु है। कॉर्नरस्टोन KL Rahul, Sania Mirza और रोहित शर्मा की भी मार्केटिंग मैनेजर फर्म है

Credit: BCCL

​धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी​

बंटी बॉलीवुड में भी काफी फेमस हुए और 2020 में उन्होंने करन जौहर के साथ मिलकर धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी शुरू की

Credit: BCCL

​ रितिका भी स्पोर्ट्स मैनेजर​

इस नई कंपनी से अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा जैसे हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी जुड़े हुए हैं। कॉर्नरस्टोन में रितिका भी स्पोर्ट्स मैनेजर के तौर पर जुड़ी हुई हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस सख्स ने टाटा की भर दी झोली, लोग जमकर लगा रहे पैसे

ऐसी और स्टोरीज देखें