भारत में अब कोका-कोला की एल्कोहल, 230 रु में मिलेगा वोदका-ब्रांडी का टेस्ट

Kashid Hussain

Dec 11, 2023

​सॉफ्ट ड्रिंक के लिए फेमस​

कोका-कोला दुनिया भर में अपनी सॉफ्ट ड्रिंक के लिए फेमस है। मगर अब कंपनी ने एल्कोहल सेगमेंट में एंट्री की है

Credit: iStock

​Lemon-Dou​

ईटी के अनुसार कोका-कोला इंडिया ने अपने ग्लोबल एल्कोहलिक रेडी-टू-ड्रिंक बेवरेज प्रोडक्ट Lemon-Dou को गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लॉन्च किया है

Credit: Times Now Digital

​पायलट टेस्टिंग के लिए लॉन्च​

शुरू में इसे पायलट टेस्टिंग के लिए शुरू किया गया है। Lemon-Dou शोचू, ब्रांडी और वोदका के समान एक डिस्टिल्ड शराब और लेमन का मिक्स है

Credit: Twitter

ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ

​2018 में जापान में लॉन्च​

कंपनी इस ड्रिंक को अपने सॉफ्ट ड्रिंक से अलग प्लांट में बनाएगी। Lemon-Dou को पहली बार 2018 में जापान में लॉन्च किया गया था

Credit: Twitter

​250 एमएल कैन की कीमत 230 रु​

इसे जापान में 'चुहाई' नाम से जाना जाता है। भारत में इसके 250 एमएल कैन की कीमत 230 रुपये रखी गई है

Credit: Twitter

​रेडी-टू-ड्रिंक एल्कोहल बेवरेज प्रोडक्ट​

Lemon-Dou कोका-कोला का पहला रेडी-टू-ड्रिंक एल्कोहल बेवरेज प्रोडक्ट है। जबकि ये भारत में सबसे बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी है

Credit: iStock

​फैंटा और लिम्का​

कोका-कोला के सॉफ्ट ड्रिंक प्रोडक्ट में कोक, स्प्राइट, थम्स-अप, फैंटा और लिम्का शामिल हैं

Credit: iStock

​कोका-कोला इंडिया का रेवेन्यू​

FY23 में कोका-कोला इंडिया का 57.15% बढ़कर 722.44 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 45% बढ़कर 4,521.31 करोड़ रहा

Credit: iStock

​स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ​

डिस्क्लेमर : शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हम यहां शराब का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। यहां केवल एक एल्कोहल प्रोडक्ट की जानकारी दी गई है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस माली पर फिदा हुआ अरबपति, दे रहा 91000 करोड़ रुपये की दौलत

ऐसी और स्टोरीज देखें