Jan 23, 2023

बर्बादी के कगार पर ये अरबपति, बेचना पड़ रहा है घर और प्राइवेट प्लेन

Prashant Srivastav

गंवा दी 93 फीसदी दौलत

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार चाइनीज अरबपति और एवरग्रांडे ग्रुप के चेयरमैन हुई का यान की वेल्थ 42 बिलियन डॉलर से घटकर सिर्फ 3 बिलियन डॉलर रह गई है।

Credit: Pexel

एवरग्रांडे ग्रुप को भारी नुकसान

एवरग्रांडे ग्रुप चीन के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक माना जाता है। साल 2020 में यान चीन के दूसरे सबसे अमीर शख्स थे।

Credit: Twitter

संकट में रियल एस्टेट

कोरोना के बाद से चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी का दौर जारी है। जिसका खामियाजा भी एवरग्रांडे ग्रुप को उठाना पड़ा है।

Credit: Pixabay

कर्ज के जाल में फंसी

एवरग्रांडे ग्रुप भारी कर्ज में डूब गई है और उसे कर्ज चुकाने में दिक्कतों का सामाना करना पड़ा है।

Credit: Twitter

घर और प्राइवेट जेट बेचने को मजबूर

कर्ज से बचाने के लिए यान को अपने कुछ घर और प्राइवेट जेट्स भी बेचने पड़े।

Credit: pexel

संपत्ति भी बेचनी पड़ी

रेग्युलेटर के आदेश के बाद कंपनी को 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति बेचनी पड़ी।

Credit: BCCL

सख्त कोविड नीति से बढ़ी मंदी

चीन में सख्त कोविड नीति से अर्थव्यवस्था पर निगेटिव असर हुआ और रियल एस्टेट सेक्टर में डिफॉल्ट बढ़ा है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर नई 'मुसीबत', एक गलती से लग जाएगा 50 लाख का चूना