Feb 10, 2024
गल्फ न्यूज के अनुसार यूएई का सालाना चिकन प्रोडक्शन करीब 56,000 मीट्रिक टन है। वहां चिकन की खपत काफी अधिक है
Credit: iStock
मगर क्या आप जानते हैं कि दुबई (यूएई) में एक किलो चिकन कितने में मिलता है
Credit: iStock
दुबई में भारत के मुकाबले चिकन का रेट काफी अधिक है
Credit: iStock
प्राइसीना पोर्टल के अनुसार दुबई में प्रति किलो चिकन का रेट करीब 26 दिरहम है
Credit: iStock
26 दिरहम भारतीय करेंसी में लगभग 590 रु बनते हैं। भारत में चिकन इससे काफी सस्ता है
Credit: iStock
भारत में एक किलो चिकन का औसत रेट 165-170 रु है, जबकि स्किनलेस चिकन का रेट भी करीब 200 रु है
Credit: iStock
यदि आप बोनलेस चिकन खरीदें तो भारत में ये आपको रेट 220-240 रु में मिल जाएगा
Credit: iStock
यानी देखा जाए तो दुबई (यूएई) में चिकन का रेट भारत से करीब तीन गुना है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स