Apr 21, 2024
अफगानिस्तान में चिकन का बड़े लेवल पर प्रोडक्शन होता है। वहां सालाना चिकन प्रोडक्शन 1.82 लाख मीट्रिक टन है
Credit: iStock
पोल्ट्री इंडस्ट्री अफगानिस्तान में इनकम का मेन सोर्स है। वहां लगभग 15 लाख लोग इस सेक्टर से जुड़े हुए हैं
Credit: iStock
मगर क्या आपको मालूम है कि अफगानिस्तान में एक किलो चिकन कितने का मिलता है। आइए जानते हैं
Credit: iStock
रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान में एक किलो चिकन का रेट 518.11 अफगानी है। अफगानी अफगानिस्तान की करेंसी है
Credit: iStock
518.11 अफगानी भारतीय करेंसी में करीब 600 रु बनेंगे। वहीं भारत में एक किलो चिकन का रेट करीब 250 रु है
Credit: iStock
यानी अफगानिस्तान में चिकन का रेट भारत के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है
Credit: iStock
अफगानिस्तान में भारत के मुकाबले महंगाई दर भी बहुत अधिक है
Credit: iStock
अफगानिस्तान में महंगाई दर 9.70 फीसदी है, जो कि भारत में 4.85 फीसदी है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स