इन शहरों में मिलते हैं सबसे सस्ते गहने, कीमत देख मन करेगा झोला भर करें शॉपिंग
Kashid Hussain
Jun 11, 2023
दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों की बहुत सारी मार्केट में काफी सस्ती ज्वेलरी मिलती है
Credit: iStock
दिल्ली के लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और सदर बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का रेट बहुत कम है
Credit: iStock
मुंबई के भुलेश्वर बाजार से आप 15 रु की शुरुआती कीमत पर झुमकी खरीद सकते हैं
Credit: iStock
मुंबई के ही कोलाबा कॉजवे से कम खर्च में ज्वेलरी खरीद कर फंक्शन के लिए तैयार हो सकती हैं
Credit: iStock
कोलकाता का बड़ा बाजार लहंगे और वेडिंग गिफ्ट के साथ-साथ सस्ती ज्वेलरी के लिए भी मशहूर है
Credit: iStock
कोलकाता की न्यू मार्केट में चांदी के हाथ फूल, ईयर कफ्स और बाजूबंद 50 रु तक में मिल जाएंगे
Credit: iStock
हैदराबाद के बेगम बाजार और लाड बाजार में 30 रु में चूड़ियाँ और झुमके बिकते हैं
Credit: iStock
जयपुर में हवा महल के सामने जोहरी बाजार सस्ती ज्वेलरी और रत्नों के लिए मशहूर है
Credit: iStock
चेन्नई के सोकारपेट, जॉर्जटाउन और टी नगर मार्केट बजट फ्रेंडली ज्वेलरी के लिए जाने जाते हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये है दुनिया के सबसे महंगे महल, कीमत इतनी कि बस जाएगा दिल्ली जैसा शहर
ऐसी और स्टोरीज देखें