अमेरिकी धरती पर बनेगा राम मंदिर, जौनपुर का ये किराना कारोबारी करेगा कमाल

Kashid Hussain

Feb 4, 2024

​राम मंदिर​

अयोध्या में 1800 करोड़ रु की लागत से बना राम मंदिर भक्तों के लिए खुल गया है। हालांकि मंदिर का अभी काम बाकी है

Credit: Times-Now-Digital

​चंद्रभूषण यादव​

राम मंदिर को लार्सन एंड टुब्रो बना रही है। अब एक राम मंदिर अमेरिका में भी बनने जा रहा है। इसे बनवाएंगे जॉर्जिया स्टेट के फर्स्ट कमिश्‍नर चंद्रभूषण यादव

Credit: Times-Now-Digital

गैस सिलेंडर महंगा

​यूपी के जौनपुर से हैं​

यादव यूपी के जौनपुर से हैं। वे 2003 में भारत से जॉर्जिया (अमेरिका) गए। वहां उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया

Credit: Times-Now-Digital

​कई किराना स्टोर हैं​

उन्होंने छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू किया था, जबकि आज उनके कई किराना स्टोर हैं

Credit: Times-Now-Digital

​अमेरिका में मोटर बिजनेस​

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार यादव अमेरिका में मोटर बिजनेस के भी मालिक हैं

Credit: Times-Now-Digital

​Gope Group of Companies​

वे Gope Group of Companies के सीईओ और प्रेसिडेंट हैं

Credit: Times-Now-Digital

​अमेरिका में कई होटल​

किराना स्टोर और मोटर बिजनेस के अलावा उनके अमेरिका में कई होटल भी हैं

Credit: Times-Now-Digital

​रिवरव्यू होटल​

उनके होटलों में रिवरव्यू होटल शामिल है, जो 1920 में बना था। यादव इस होटल के को-ओनर हैं

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर साल अरबों रूपये इन देशों को देता है भारत, लिस्ट में मालदीव-बांग्लादेश भी शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें