Feb 4, 2024
अयोध्या में 1800 करोड़ रु की लागत से बना राम मंदिर भक्तों के लिए खुल गया है। हालांकि मंदिर का अभी काम बाकी है
Credit: Times-Now-Digital
राम मंदिर को लार्सन एंड टुब्रो बना रही है। अब एक राम मंदिर अमेरिका में भी बनने जा रहा है। इसे बनवाएंगे जॉर्जिया स्टेट के फर्स्ट कमिश्नर चंद्रभूषण यादव
Credit: Times-Now-Digital
यादव यूपी के जौनपुर से हैं। वे 2003 में भारत से जॉर्जिया (अमेरिका) गए। वहां उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया
Credit: Times-Now-Digital
उन्होंने छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू किया था, जबकि आज उनके कई किराना स्टोर हैं
Credit: Times-Now-Digital
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार यादव अमेरिका में मोटर बिजनेस के भी मालिक हैं
Credit: Times-Now-Digital
वे Gope Group of Companies के सीईओ और प्रेसिडेंट हैं
Credit: Times-Now-Digital
किराना स्टोर और मोटर बिजनेस के अलावा उनके अमेरिका में कई होटल भी हैं
Credit: Times-Now-Digital
उनके होटलों में रिवरव्यू होटल शामिल है, जो 1920 में बना था। यादव इस होटल के को-ओनर हैं
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स