बंटवारे में पाक ने भगाया भारत ने अपनाया, कराची हलवा बना ये शख्स बन गया चांदनी चौक की शान

Prashant Srivastav

Aug 15, 2023

बंटवारे से निकले बिजनेसमैन

भारत-पाक के बंटवारे ने कई सारे न भूलने वाले दुख दिए हैं। लेकिन कुछ लोगों ने इस संकट में भी अवसर ढूढ़ लिया।

Credit: BCCL

लाहौर में थी फेमस दुकान

चेनाराम की 1901 से लाहौर में फेमस दुकान थी। लेकिन बंटवारे ने सब-कुछ उजाड़ दिया।

Credit: Twitter

बेटे आए भारत

चेनाराम के बेटे नेचाराम अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़ भारत के दिल्ली आ गए।

Credit: BCCL

कराची हलवा के लिए थे फेमस

पाकिस्तान में चेनाराम की दुकान कराची हलवा और मिठाई बनाने के लिए फेमस थी।

Credit: Twitter

हुनर आ गया काम

भारत में शरणार्थी के रूप में नेचाराम के पास यही खानदानी हुनर था। और उसी को उन्होंने अपनी पूंजी बना ली।

Credit: Twitter

चांदनी चौक में खोली दुकान

नेचाराम ने चांदनी चौक में मिठाई की दुकान खोली और वह चल पड़ी।

Credit: BCCL

77 साल से शान

चेना राम की दुकान 77 साल से फेमस है। और आज भी मिठाई खरीदने के लिए ग्राहकों की आधे-आधे घंटे तक लाइन लगी रहती है।

Credit: BCCL

चेना राम बन गया मिसाल

चेना राम आज मिसाल बन गया है। और पूरी दुनिया में ग्राहक है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी-बंगाल में गली-गली फैली है भारत के दुश्मनों की प्रॉपर्टी, 77 साल बाद भी हजारों निशान

ऐसी और स्टोरीज देखें