Apr 19, 2024

सेरेलैक का जानते हैं पुराना नाम, 157 साल पहले इस शख्स ने मम्मियों की बदली थी दुनिया

Ramanuj Singh

1867 में ​हेनरी नेस्ले ने लॉन्च किया था शिशुओं के लिए प्रोडक्ट

वर्ष 1867 में नेस्ले के संस्थापक जर्मन में जन्मे फार्मासिस्ट हेनरी नेस्ले ने स्विट्जरलैंड के वेवे में अपनी फैरिन लैक्टी (दूध के साथ आटा) लॉन्च किया।

Credit: Nestle/X

स्तनपान से पेट नहीं भरने वाले शिशुओं के लिए बना था यह प्रोडक्ट

गाय के दूध, गेहूं के आटे और चीनी को मिलाकर सेरेलैक प्रोडक्ट उन शिशुओं के लिए बनाया, जिन्हें स्तनपान से पेट नहीं भरता था।

Credit: Nestle/X

शिशुओं में मृत्यु दर कम करने के लिए लाया गया यह प्रोडक्ट

सेरेलैक उन बच्चों के लिए बनाया गया जिन्हें मां के दूध से पेट नहीं भरता था। स्तानपान से पेट नहीं भरने वाले शिशुओं में उच्च मृत्यु दर रहती थी।

Credit: Nestle/X

साइंस और टैक्नोलॉजी से तैयार किया गया यह प्रोडक्ट

हेनरी नेस्ले शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए मौजूदा पोषण विज्ञान और टैक्नोलॉजी का उपयोग करके इस शिशु आहार का आविष्कार किया।

Credit: Nestle/X

सेरेलैक का पुराना नाम था ​फैरिन लैक्टी​

पहले सेरेलैक का नाम फैरिन लैक्टी (Farine Lactee) था। माना जाता है कि इससे प्रीमैच्योर बेबी की जान बचाई गई थी।

Credit: Nestle/X

1874 तक 18 देशों तक पहुंच गया था सेरेलैक

वर्ष 1874 तक सेरेलैक शिशु आहार 18 देशों में बेचे जाने लगे थे।

Credit: Nestle/X

इसमें एड किये गए कई विटामिन्स

वर्ष 1874 में ही इस शिशु आहार में विटामिन्स जोड़े गए थे।

Credit: Nestle/X

1948 तक दुनिया भर में फैल गया सेरेलैक

वर्ष 1948 तक सेरेलैक शिशु आहार की मार्केटिंग दुनिया भर में होने लगी।

Credit: Nestle/X

​​1949 में रिजस्टर्ड हुआ यह ब्रांड​

सेरेलैक ब्रांड को पहली बार 1949 में रिजस्टर्ड किया गया था।

Credit: Nestle/X

सभी पोषक तत्व शामिल किए गए

बच्चों के विकास के लिए जो पोषण चाहिए सेरेलैक में शामिल किए गए।

Credit: Nestle/X

18 पोषक तत्वों के साथ इसमें मिनरल्स भी शामिल हैं

सेरेलैक में 18 महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के साथ-साथ आयरन और कैल्शियम, विटामिन डी, प्रोटीन, जिंक, विटामिन ए, विटामिन सी, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 जैसे जरूरी मिनरल्स भी हैं।

Credit: Nestle/X

Thanks For Reading!

Next: दुबई में कहां मिलता है शुद्ध सोना,ये मार्केट हैं सबसे फेमस