Oct 31, 2023
करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और पति अपनी पत्नियों को गिफ्ट देते हैं
Credit: iStock
आपने भी अपनी पत्नी को फोन, गोल्ड ज्वैलरी जैसे गिफ्ट दिए होंगे। मगर अमीरों के गिफ्ट काफी महंगे होते हैं
Credit: iStock
सोनम कपूर के बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा ने 2021 में उन्हें करवा चौथ पर डायमंड नेकलेस दिया, जिसकी कीमत 6 लाख रु थी
Credit: BCCL
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं और डिज़ाइन हाउस NATASHA DALAL की फाउंडर हैं
Credit: BCCL
नताशा को पति वरुण से 1.5 करोड़ रु की रेंज रोवर कार गिफ्ट में मिली थी
Credit: BCCL
वहीं विराट कोहली ने भी पत्नी अनुष्का को डायमंड सेट दिया था, जिसकी 4 करोड़ रु है
Credit: BCCL
प्रियंका चोपड़ा को पति निक जोनास से गिफ्ट में Lamborghini कार मिली थी, जिसकी कीमत 5 करोड़ रु है
Credit: BCCL
गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा को करवा चौथ के मौके पर BMW गिफ्ट कर चुके हैं
Credit: BCCL
अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या को 2 करोड़ रु की डायमंड रिंग गिफ्ट दी थी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स