Jan 6, 2024
दुनिया में सबसे ऊंची इमारत का दर्जा दुबई की बुर्ज खलीफा से छिनने वाला है।
Credit: thorntontomasetti
सऊदी अरब में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण सऊदी अरब के जेद्दा शहर में चल रहा है।
Credit: thorntontomasetti
जेद्दा टॉवर को पूरा बनाने की अनुमानित लागत लगभग 20 बिलियन डॉलर (1,66,000 करोड़ रुपये) है।
Credit: thorntontomasetti
जेद्दाह टावर का निर्माण 1000 मीटर (एक किलोमीटर) ऊंचाई तक किया जाना है। जिसमें 252 मंजिलें को बनाए जाने की योजना है, अभी 63 मंजिलें बन चुकी हैं।
Credit: thorntontomasetti
यह टावर लंदन के शार्ड से तीन गुना ऊंचा होगा और वर्तमान में दुनिया में सबसे ऊंचे टॉवर दुबई के बुर्ज खलीफा से 500 फीट ऊंचा होगा।
Credit: thorntontomasetti
साल 2013 में जब इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब इसे बनने में 10 साल लगने थे। लेकिन बीच में कानूनी रूकावटों के चलते इसमें देरी हुई है।
Credit: thorntontomasetti
जेद्दा इकोनॉमिक कंपनी ने ‘जेद्दाह टॉवर’ प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा करने के लिए काम फिर से शुरू किया है।
Credit: thorntontomasetti
रिपोर्ट के मुताबिक जेद्दाह इकोनॉमिक कंपनी की तरफ से टॉवर का असेसमेंट किया गया है और काम जल्द शुरू किया जाएगा।
Credit: thorntontomasetti
Thanks For Reading!
Find out More