Dec 14, 2023
दुबई को आम तौर पर लोग बुर्ज खलीफा या पाम जुमेराह के लिए जानते हैं। मगर वहां और भी कई अजूबे हैं
Credit: iStock
इनमें से एक है बुर्ज अल-अरब होटल। ये 321 मीटर ऊंचा है। मगर इसकी ऊंचाई से भी बड़ी एक और खासियत है
Credit: iStock
ये दुनिया का इकलौता 10-स्टार होटल है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसकी मालिक है जुमेराह होटल एंड रिसॉर्ट्स
Credit: iStock
बुर्ज अल-अरब को 1994 में बनाया शुरू किया गया था, जबकि इसकी ओपनिंग 1 दिसंबर 1999 को हुई थी
Credit: iStock
इसे बनाने की लागत तब 1 अरब डॉलर थी, जो आज के हिसाब से 8300 करोड़ रु से अधिक बनते हैं
Credit: iStock
बुर्ज अल-अरब को आर्किटेक्ट टॉम राइट के नेतृत्व में एटकिंस ने डिजाइन किया था। इस होटल के बनने में एक बार में अधिकतम 2000 लोगों का योगदान रहा
Credit: Times Now Digital
इसके डिजाइन और निर्माण की देख-रेख एटकिंस के ही कनाडाई इंजीनियर रिक ग्रेगरी ने की थी
Credit: iStock
इस होटल में रूम का किराया 1.66 लाख रु से शुरू है। बुर्ज अल अरब एक नाव के पाल की तरह दिखता है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स