Mar 31, 2024

ये मशीन बुलेट ट्रेन को देगी हवा की रफ्तार, 14 लोकेशन दिखाएंगे कमाल

Ashish Kushwaha

​बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर खास मशीनें ​

अहमदाबाद से मुंबई के बीच बन रहे बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर खास मशीनें लगाई जा रही हैं।

Credit: iStock

​हाई स्‍पीड ट्रेन​

इन मशीनों से तय होगा कि हाई स्‍पीड ट्रेन को कितनी रफ्तार में चलाना है।

Credit: iStock

Stock Split

​ एडवांस्‍ड विंड स्‍पीड मॉनिटरिंग सिस्‍टम​

नेशनल हाई स्‍पीड रेल कॉरपोरेशन ने बुलेट ट्रेन के ट्रैक में एडवांस्‍ड विंड स्‍पीड मॉनिटरिंग सिस्‍टम लगा रहा है।

Credit: iStock

​ बुलेट ट्रेन रूट पर हवा की गति को परखेगा​

यह मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर हवा की गति को परखेगा।

Credit: iStock

​बुलेट ट्रेन की स्‍पीड हो जाएगी कम

अगर हवा की गति 72 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज में रहती है तो बुलेट ट्रेन की स्‍पीड भी कम हो जाएगी।

Credit: iStock

​र 14 जगहों पर मशीनें लगाने का प्‍लान​

इसके लिए कॉरपोरेशन ने 508 किलोमीटर के कॉरिडोर पर 14 जगहों पर ऐसी मशीनें लगाने का प्‍लान तैयार किया गया है।

Credit: iStock

​एनिमोमीटर​

रेलवे ने हवा माफी यंत्र यानी एनिमोमीटर लगा रही और कुल 14 उपकरण लगाएं जाएंगे।

Credit: iStock

​साल 2026 तक बुलेट ट्रेन ​

सरकार के मुताबिक साल 2026 तक बुलेट ट्रेन भारत में दौड़ने लगेगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अंबानी के अलावा एक और भारतीय अरबपति की बेटी ईशा, पति का लंदन में चलता है सिक्का