Dec 13, 2022
By: Medha Chawlaदेश के करोड़ों टैक्सपेयर्स को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अगर आप भी एक साल में पांच लाख रुपये तक कमाते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लें क्योंकि आपको जल्दी बड़ी फायदा मिल सकता है।
सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ा सकती है। सरकार इस सीमा को दोगुना यानी पांच लाख रुपये तक करने का विचार कर रही है। इसकी घोषणा 1 फरवरी 2023 को हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में 2.5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाती है। लेकिन फरवरी को पेश होने वाले Budget 2023-24 में इससे जुड़ा ऐलान संभव है।
देश में महंगाई बहुत बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो गई हैं। इसके ध्यान में रखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार जनता पर महंगाई का बोझ कम करेगी।
RBI ने इस साल अब तक रेपो रेट में कुल 2.25 फीसदी का इजाफा किया है, जिसका सीधा असर लोन ग्राहकों पर पड़ता है क्योंकि इससे लोन की EMI बढ़ा जाती है। इस बोझ को देखते हुए टैक्स छूट की सीमा बढ़ना संभव है।
सरकार ने आखिरी बार वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में वैकल्पिक टैक्स व्यवस्था की घोषणा की थी। इसके अगले साल यानी 1 फरवरी 2022 में इससे जुड़ा कोई ऐलान नहीं हुआ। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अब दो साल बाद इसमें बदलाव होगा।
हालांकि भारत में महंगाई थोड़ी कम हुई है, लेकिन इसके खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। अब देखना यह होगा कि महंगाई से प्रभावित जनता को राहत देने के लिए सरकार छूट की लिमिट बढ़ाती है या नहीं।
सरकारी सूत्रों के हवाले से बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार दो साल पुराने Income Tax Regime में पर्सनल टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने की सोच रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स