Jun 14, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली के दौरे पर हैं।
Credit: Twitter
जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
Credit: Twitter
ऐसे में इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सभी के ठहरने के लिए बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट में व्यवस्था कराई है।
Credit: Twitter
यहां हम आपको बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट का बुकिंग चार्ज और क्या-क्या सुविधाएं मिलती है उसके बारे में बता रहे हैं।
Credit: Twitter
बुकिंग डॉट कॉम के डेटा के मुताबिक बोर्गो एग्नाजिया में एक दिन रुकने का खर्च ₹ 261,888-₹ 187,191 के बीच है।
Credit: Twitter
इस रिजॉर्ट में आपको 6 तरह के एकोमोडेशन विकल्प मिलेंगे, जिनकी बुकिंग कीमत और सुविधा अलग-अलग है।
Credit: Twitter
बोर्गो एग्नाज़िया में इटली पुगलिया की पारंपरिक वास्तुकला की छाप और 4 स्विमिंग पूल मौजूद हैं।
Credit: Twitter
यह समुद्र के किनारे पर होने से यहां से शानदार नजारा मिलता है, साथ ही यह रिसॉर्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से 1 घंटे की ड्राइव पर है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More