60 की उम्र में बनाया ऐसा बिस्किट कि हिल गया ब्रिटानिया, कमा लिए 2100 करोड़

Kashid Hussain

Apr 10, 2024

​कृष्णदास पॉल ​

कुछ लोगों के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर होती है। जैसे कि कृष्णदास पॉल ने 60 साल की उम्र में एसएजे फूड प्रोडक्ट्स नाम से कंपनी शुरू की

Credit: Bisk-Farm/Twitter

​बिस्क फार्म​

सन 2000 में शुरू होने वाली एसएजे फूड प्रोडक्ट्स का मेन ब्रांड है बिस्क फार्म। इसे बंगाल के सबसे सफल बिजनेसों में गिना जाता है

Credit: Bisk-Farm/Twitter

पेटीएम पर बड़ी खबर

​ट्रेडिंग और डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस ​

पॉल के पिता ने 1947 में ट्रेडिंग और डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस शुरू किया था, जिसका बंटवारा पॉल और उनके 4 भाइयों के बीच हो गया था

Credit: Bisk-Farm/Twitter

​अपर्णा एजेंसी​

फिर पॉल ने 1974 में अपर्णा एजेंसी शुरू की और नेस्ले, डाबर और रेकिट एंड कोलमैन के लिए डिस्ट्रिब्यूशन शुरू किया

Credit: Bisk-Farm/Twitter

​शुरुआत पांच प्लांटों से की​

उन्होंने बिस्क फार्म की शुरुआत पांच प्लांटों से की थी। FY23 में इसका रेवेन्यू 2100 करोड़ रु रहा था

Credit: Bisk-Farm/Twitter

​रस्क और भारतीय स्नैक्स​

बिस्क फार्म ब्रांड बिस्कुट, कुकीज, केक, रस्क और भारतीय स्नैक्स बेचता है

Credit: Bisk-Farm/Twitter

​ब्रिटानिया को दी टक्कर​

पूर्वी भारत में ब्रिटानिया के बाद बिस्किट के मामले में बिस्क फार्म दूसरा सबसे अधिक मार्केट शेयर वाला ब्रांड है

Credit: Bisk-Farm/Twitter

​अर्पण पॉल​

2020 में कोरोना की पहली लहर में पॉल का निधन हो गया था। अब अर्पण पॉल कंपनी के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन हैं

Credit: Bisk-Farm/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिंगापुर में भी चलता है डॉलर, मगर कौन-सा, जानें भारत के 50000 वहां के कितने

ऐसी और स्टोरीज देखें