वाह रे अरबपति! किसी को चाहिए भूत वाली मशीन, तो किसी को खोपड़ी

Dec 9, 2022

By: Medha Chawla

बेहद अलग होते हैं अमीर लोगों के शौक

अल्ट्रावेल्थी लोग फालतू चीजें खरीदने के लिए जाने जाते हैं। करोड़पतियों और अरबपतियों को ना सिर्फ जेट, कारें या महंगे घर ही नहीं, बल्की कई अजीब चीजें खरीदने का भी क्रेज होता है।

Credit: Instagram

अरबपतियों की फिजूल खर्ची

दुनिया में एक अरबपति ऐसे भी हैं जिन्होंने डायनासोर की खोपड़ी खरीदी हैं और ऑक्टोपस को पेट के तौर पर खरीदा है। वहीं एक अरबपति ने तो भूतों को ढूंढने वाली मशीन भी खरीदी।

Credit: Instagram

लेडी गागा ने खरीदी भूतों वाली मशीन

बिजनेस इन्साइडर की रिपोर्ट के अनुसार, Lady Gaga भूतों से इतनी ज्यादा डरती हैं कि उन्होंने उनका पता लगाने के लिए इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड मीटर पर 50,000 डॉलर खर्च किए हैं।

Credit: Instagram

खास पोशाक पर खर्च की मोटी रकम

मॉन्स्टर बॉल टूर के दौरान लेडी गागा ने चाय के कप के आकार की पोशाक से भाप निकालने का तरीका खोजने के लिए नासा प्रशिक्षित केमिस्ट पर 52,000 डॉलर खर्च किए।

Credit: Instagram

माइक टायसन ने खरीदे बंगाल टाइगर

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स के मुताबिक, Mike Tyson ने तीन बंगाल टाइगर खरीदे थे, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 70,000 डॉलर थी। इनके लिए उन्होंने एक ट्रेनर भी रखा था, जिसे वह सालाना 1,25,000 डॉलर का भुगतान करते थे।

Credit: Instagram

सोने का बाथटब

इतना ही नहीं, माइक टायसन ने गिफ्ट के रूप में 2.2 मिलियन डॉलर का 24 कैरेट सोने का बाथटब भी खरीदा था। मालूम हो कि रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2003 में उन्होंने बैंकरप्सी के लिए दायर किया था।

Credit: Instagram

निकोलस केज ने खरीदी थी डायनासोर की खोपड़ी

Nicolas Cage ने साल 2015 में एक दुर्लभ डायनासोर की खोपड़ी के लिए 2,76,000 डॉलर का भुगतान किया था। लेकिन बाद में पता चला कि यह चोरी हुआ था इसलिए इसे अधिकारियों को लौटाना पड़ा।

Credit: BCCL

ऑक्टोपस पालने के लिए ढीली की जेब

केज ने एक पालतू ऑक्टोपस पर 1,50,000 डॉलर खर्च किए थे। पहले सुपरमैन कॉमिक के लिए उन्होंने 1,50,000 डॉलर खर्च किए थे। इसके अलावा उन्होंने दो महल और अल्बिनो कोबरा की एक जोड़ी भी खरीदी है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बढ़ने वाली है होम लोन-कार लोन की EMI! इतना होगा असर

ऐसी और स्टोरीज देखें