Dec 9, 2022
By: Medha Chawlaअल्ट्रावेल्थी लोग फालतू चीजें खरीदने के लिए जाने जाते हैं। करोड़पतियों और अरबपतियों को ना सिर्फ जेट, कारें या महंगे घर ही नहीं, बल्की कई अजीब चीजें खरीदने का भी क्रेज होता है।
दुनिया में एक अरबपति ऐसे भी हैं जिन्होंने डायनासोर की खोपड़ी खरीदी हैं और ऑक्टोपस को पेट के तौर पर खरीदा है। वहीं एक अरबपति ने तो भूतों को ढूंढने वाली मशीन भी खरीदी।
बिजनेस इन्साइडर की रिपोर्ट के अनुसार, Lady Gaga भूतों से इतनी ज्यादा डरती हैं कि उन्होंने उनका पता लगाने के लिए इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड मीटर पर 50,000 डॉलर खर्च किए हैं।
मॉन्स्टर बॉल टूर के दौरान लेडी गागा ने चाय के कप के आकार की पोशाक से भाप निकालने का तरीका खोजने के लिए नासा प्रशिक्षित केमिस्ट पर 52,000 डॉलर खर्च किए।
इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स के मुताबिक, Mike Tyson ने तीन बंगाल टाइगर खरीदे थे, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 70,000 डॉलर थी। इनके लिए उन्होंने एक ट्रेनर भी रखा था, जिसे वह सालाना 1,25,000 डॉलर का भुगतान करते थे।
इतना ही नहीं, माइक टायसन ने गिफ्ट के रूप में 2.2 मिलियन डॉलर का 24 कैरेट सोने का बाथटब भी खरीदा था। मालूम हो कि रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2003 में उन्होंने बैंकरप्सी के लिए दायर किया था।
Nicolas Cage ने साल 2015 में एक दुर्लभ डायनासोर की खोपड़ी के लिए 2,76,000 डॉलर का भुगतान किया था। लेकिन बाद में पता चला कि यह चोरी हुआ था इसलिए इसे अधिकारियों को लौटाना पड़ा।
केज ने एक पालतू ऑक्टोपस पर 1,50,000 डॉलर खर्च किए थे। पहले सुपरमैन कॉमिक के लिए उन्होंने 1,50,000 डॉलर खर्च किए थे। इसके अलावा उन्होंने दो महल और अल्बिनो कोबरा की एक जोड़ी भी खरीदी है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स