Nov 14, 2023

रसगुल्ले-भुजिया बेच कर कमाए 1300 करोड़, भारत से अमेरिका तक 'काका जी'

Ashish Kushwaha

​ बीकानेरवाला​

मिठाई और नमकीन के प्रमुख ब्रांड बीकानेरवाला के फाउंडर लाला केदारनाथ अग्रवाल का सोमवार को निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

Credit: Bikanervala

​काकाजी के नाम से फेमस​

काकाजी के नाम से फेमस केदारनाथ अग्रवाल शुरुआत में पुरानी दिल्ली में भुजिया और रसगुल्ले टोकरी में रखकर बेचते थे।

Credit: Bikanervala

Top Stocks to BUY

​पूरे देश में चर्चित ब्रांड​

वहां से उनके द्वारा शुरू किया गया सफर आज बीकानेरवाला के नाम से पूरे देश में चर्चित ब्रांड बन गया है। आज ग्रुप का टर्नओवर 1,300 करोड़ रुपये तक का पहुंच चुका है।

Credit: Bikanervala

​अमेरिका, न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी मौजूदगी​

भारत में बीकानेरवाला की 60 से अधिक दुकानें हैं और यह अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों में भी मौजूद है।

Credit: Bikanervala

ऐसे हुई थी शुरुआत

बीकानेर के रहने वाले उनके परिवार के पास 1905 से शहर की गलियों में एक मिठाई की दुकान थी। उस दुकान का नाम बीकानेर नमकीन भंडार था।

Credit: Bikanervala

​सत्यनारायण अग्रवाल के साथ दिल्ली आए​

वह कुछ प्रकार की मिठाइयां और नमकीन बेचते थे।अग्रवाल बड़े सपनों के साथ 1950 के दशक की शुरुआत में अपने भाई सत्यनारायण अग्रवाल के साथ दिल्ली आ गए।

Credit: Bikanervala

​भुजिया और रसगुल्ले बाल्टियों में भरकर बेचते थे​

वह अपने परिवार का नुस्खा लेकर आए थे। शुरुआत में दोनों भाई भुजिया और रसगुल्ले से भरी बाल्टियां लेकर पुरानी दिल्ली की सड़कों पर इन्हें बेचते थे।

Credit: Bikanervala

​चांदनी चौक में दुकान शुरू की​

इसके बाद अग्रवाल बंधुओं ने दिल्ली के चांदनी चौक में दुकान शुरू कर दी, जहां उन्होंने अपना पारिवारिक नुस्खा अपनाया, जिसे अब पीढ़ी-दर-पीढ़ी बढ़ाया जा रहा है।

Credit: Bikanervala

Thanks For Reading!

Next: बहू नीता से कम नहीं सास कोकिला बेन, एक से बढ़कर एक महंगे पर्स