अंबानी-अडानी नहीं, ये हैं भारत के सबसे बड़े दानवीर

Medha Chawla

Oct 21, 2022

शिव नाडर ने सबको छोड़ा पीछे

वैसे तो गौतम अडानी और मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन अगर सबसे बड़े दानवीर की बात करें, तो वो HCL के संस्थापक शिव नाडर हैं। नादर ने 1,161 करोड़ रुपये का वार्षिक दान किया है।

Credit: BCCL

दूसरे नंबर पर अजीम प्रेमजी

एडलगिव Hurun India Philanthropy List 2022 में अजीम प्रेमजी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 484 करोड़ रुपये दान किए हैं।

Credit: BCCL

अंबानी को मिला तीसरा स्थान

इनके बाद इस लिस्ट में RIL के मालिक Mukesh Ambani का नाम है। अंबानी ने 411 करोड़ रुपये दान किए हैं।

Credit: BCCL

इन्होंने दान किए 242 करोड़ रु

242 करोड़ रुपये दान कर कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैसिली इस लिस्ट में चौथे नंबर हैं।

Credit: BCCL

IT कंपनी माइंडट्री के को-फाउंडर

सुष्मिता और IT कंपनी Mindtree के को-फाउंडर सुब्रतो बागची और राधा एवं एन एस पार्थसारथी 5वें स्थान पर हैं। इनमें से प्रत्येक ने 213 करोड़ रुपये दान दिए।

Credit: BCCL

अडानी ने दान किए इतने पैसे

लिस्ट में अगला नाम एशिया के सबसे रईस शख्स का है। Gautam Adani ने 190 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

Credit: BCCL

अनिल अग्रवाल भी लिस्ट में शामिल

भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल भी देश के सबसे बड़े परोपकारियों में से एक हैं। उन्होंने 165 करोड़ रुपये दान किए हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिवाली पार्टी में छाईं अंबानी खानदान की बहुएं, देखें तस्वीरें

ऐसी और स्टोरीज देखें