Mar 8, 2024

IT सेक्टर की इन जॉब में मिलता है जमकर पैसा, 2024 में सबसे ज्यादा डिमांड

Prashant Srivastav

​1.नए एक्सपर्ट पर फोकस​

साल 2024 में आईटी सेक्टर में नए विशेषज्ञता पर कंपनियां फोकस कर रही हैं।

Credit: iStock

​2.इन एक्सपर्ट की हाई डिमांड​

डाटा बेस डेवलपर्स, क्लाउंड इंजीनियर, सीनियर वेब डेवलपर की अच्छी मांग है

Credit: iStock

NBCC Share Price Target

​3.यहां भी मौके​

क्लाउड आर्किटेक्ट, ईआरपी इंटीग्रेशन मैनेजर,नेटवर्क सिक्योरिटी मैनेजर, आईटी डायरेक्टर भी डिमांड में हैं।

Credit: iStock

​4.इन कोर्स वाले को भी तरजीह​

मशीन लर्निंग इंजीनियर, बिग डाटा इंजीनियर की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

Credit: iStock

​5. कितना मिलता है पैसा​

रिपोर्ट के अनुसार इस समय इस तरह की जॉब के लिए आसानी से 95000 डॉलर तक सालाना पैकेज मिल जाता है।

Credit: iStock

​6. यहां तक जाती है रेंज​

रिपोर्ट के अनुसार इस समय इस तरह की जॉब के लिए अधिकतम 200000 डॉलर तक सालाना पैकेज मिल जाता है।

Credit: iStock

​7. नए मैनेजर की डिमांड​

रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां नए मैनेजर पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। और 61 फीसदी लोग को नए मौके मिल सकते हैं।

Credit: iStock

​8.भारतीयों के लिए मौके​

आईटी सेक्टर में जिस तरह भारतीयों का बोलबाला है। उसे देखते हुए उनके लिए पूरी दुनिया में 2024 में अच्छे मौके मिल सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: रूस के 50000 रूबल भारत के कितने रुपए के बराबर, कौन कितना ताकतवर