महल जैसा खूबसूरत है भारत का यह एयरपोर्ट, देखिए Photos

Jan 10, 2023

By: Medha Chawla

बेंगलुरु एयरपोर्ट टर्मिनल 2

Kempegowda International Airport पर नया टर्मिनल 2 या गार्डन टर्मिनल 15 जनवरी 2023 को संचालन के लिए तैयार है। यात्री इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

Credit: Twitter-BLRAirport

5,000 करोड़ की लागत से बना टर्मिनल

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यानी KIA से उड़ान भरने वाला पहला हवाई जहाज स्टार एयर का होगा। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) का T-2 लगभग 5,000 करोड़ की लागत से बना था।

Credit: Twitter-BLRAirport

पीएम मोदी ने किया था लॉन्च

इसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 11 नवंबर 2022 को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था। इसे लोकप्रिय रूप से गार्डन टर्मिनल या एक बगीचे में टर्मिनल कहा जा रहा है।

Credit: Twitter-BLRAirport

नए टर्मिनल की खासियत

नए टर्मिनल का डिजाइन बेंगलुरु की विरासत और संस्कृति का सम्मान करता है जिसे गार्डन सिटी के रूप में भी जाना जाता है। यह भारत के 'गार्डन सिटी' होने के शहर के ऐतिहासिक टैग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Credit: Twitter-BLRAirport

T2 का पहला चरण

यह टर्मिलन 2 का पहला चरण है। इसमें 22 कॉन्टैक्ट गेट, 15 बस गेट, 95 चेक इन सॉल्यूशन और 17 सिक्योरिटी चेक लेन हैं। टर्मिनल के इस चरण में सालाना 25 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता है।

Credit: Twitter-BLRAirport

राज्य को होगा फायदा

नए टर्मिनल की पर्यटन, उद्योग, आईटी और बीटी सेक्टर्स को बढ़ावा देकर कर्नाटक और बेंगलुरु के विकास में भूमिका होगी।

Credit: Twitter-BLRAirport

बेहद खूबसूरत है टर्मिनल 2

Bengaluru Airport T2 का राज्य के लिए काफी महत्व है। टर्मिनल को स्थिरता, प्रौद्योगिकी, कला एवं संस्कृति और टर्मिनल इन ए गार्डन के 4 स्तंभों को प्रतिबिंबित करने के लिए बनाया गया है।

Credit: Twitter-BLRAirport

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन राज्यों में बढ़ चुका है DA, जानिए कर्मचारियों को क्या मिला

ऐसी और स्टोरीज देखें