Feb 25, 2023

LIC की ये सर्विस है बेहद खास, हर पेमेंट पर बचेगा पैसा

Prashant Srivastav

ऐसे करें पेमेंट

LIC अपनी सभी ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देता है

Credit: BCCL

दो तरह से कर सकते हैं पेमेंट

​LIC का प्रीमियम आप डेस्कटॉप से लेकर मोबाइल के जरिए जमा कर सकते हैं।

Credit: BCCL

नहीं लगेगा ये चार्ज

ऑनलाइन पेमेंट करने पर LIC और एजेंसी को एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है।

Credit: BCCL

24 घंटे सुविधा

ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा आपको 24 घंटे और हर दिन मिलती है।

Credit: iStock

ये काम भी नहीं करना होगा

ऑउटस्टेशन पॉलिसी प्रीमियम के लिए लगने वाले डिमांड ड्रॉफ्ट और पे ऑर्डर जैसे चार्ज नहीं देने पड़ेंगे।

Credit: BCCL

ये भी विकल्प

कस्टमर नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट अलर्ट, शेड्यूल, मॉडीफाई का भी विकल्प ले सकते हैं।

Credit: BCCL

समय की बचत

ऑनलाइन पेमेंट से LIC कस्टमर समय की बचत करने के अलावा लाइन के झंझट से भी बच सकते हैंं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: योगी सरकार की धांसू योजना, हजारों महिलाओं को मिलेगा रोजगार