May 17, 2024
अपनी आय और टैक्स भुगतान के अनुरूप सही टैक्स फॉर्म का चयन करके प्रोसेसिंग में देरी और गलतियों से बचें।
Credit: Canva
सेक्शन 80G के तहत टैक्स कटौती का दावा करने के लिए योग्य संगठनों को उचित दस्तावेज और दान सुनिश्चित करें।
Credit: Canva
कर्मचारी स्टॉक ऑनरशिप प्लान के टैक्स से अवगत रहें और टैक्स नियमों का अनुपालन करने के लिए एक्सपर्ट गाइडेंस लें।
Credit: Canva
टैक्स नियमों का अनुपालन करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन की रिपोर्टिंग पर टैक्स एक्सपर्ट्स से सलाह लें।
Credit: Canva
टैक्स देनदारियों की सटीक गणना करने के लिए प्रत्येक नौकरी से होने वाली कमाई का सटीक रिकॉर्ड रखें, खासकर अगर बार-बार नौकरी बदल रहे हों।
Credit: Canva
पूंजीगत लाभ टैक्स का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करें, विशेष रूप से लंबी भुगतान प्लान्स पर अर्जित संपत्तियों के लिए और अगर जरूरी हो तो टैक्स एक्सपर्ट्स से परामर्श करें।
Credit: Canva
फॉर्म 26AS के साथ टीडीएस प्रमाणपत्रों का मिलान करें और अपने इनकम टैक्स रिटर्न पर केवल नेट टैक्स योग्य ब्याज आय की रिपोर्ट करें।
Credit: Canva
टैक्स अधिसूचनाओं और जुर्माने से बचने के लिए फ्यूचर और ऑप्शन लेनदेन से प्रॉफिट और लॉस की उचित घोषणा करें।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More