Nov 20, 2023

वर्ल्ड कप खत्म पर BCCI की कमाई रहेगी जारी, अकेले IPL भर देता है झोली

Ashish Kushwaha

​ क्रिकेट का भी एक बोर्ड BCCI है​

दूसरे खेल की तरह, क्रिकेट का भी एक बोर्ड BCCI है, जो एक स्वायत्त संस्था है और प्राइवेट इकाई के रूप में काम करती है।

Credit: BCCI

​ BCCI की कमाई कहां-कहां से होती है​

क्या आपको पता है कि BCCI की कमाई कहां-कहां से होती है यदि नहीं हम यहां आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

Credit: BCCI

सस्ता पेट्रोल ऐसे मिलेगा

​BCCI द्वारा अलग-अलग सेगमेंट से की गई कमाई ​

हम यहां आपको वित्त वर्ष 2021-22 की सलाना रिपोर्ट के मुताबिक BCCI द्वारा अलग-अलग सेगमेंट से की गई कमाई के बारे में बता रहे हैं।

Credit: BCCI

​IPL से​

BCCI की सबसे ज्यादा कमाई IPL से 2,249.1 करोड़ रुपये की हुई यह उसकी कुल कमाई 4,360.6 करोड़ रुपये का 51.5 फीसदी है।

Credit: BCCI

​मीडिया राइट्स के जरिए​

BCCI ने मीडिया राइट्स के जरिए 1,238 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि कुल कमाई का 28.4 फीसदी है।

Credit: BCCI

​ मेन्स सीनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट से ​

इसके अलावा मेन्स सीनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट से 294 .5 करोड़ की कमाई की, जो कुल कमाई का 6.7 फीसदी है।

Credit: BCCI

​इंटेरस्ट इनकम के रूप में ​

BCCI ने इंटेरस्ट इनकम के रूप में 288.7 करोड़ रुपये की कमाई की जो कि कुल कमाई का 6.6 फीसदी है।

Credit: BCCI

​ICC से BCCI को 240.2 करोड़ रुपये मिले​

ICC से BCCI को 240.2 करोड़ रुपये मिले जो कि कुल कमाई का 5.5 फीसदी है।

Credit: BCCI

​अन्य सोर्स से ​

वहीं अन्य सोर्स से BCCI ने 794.54 करोड़ रुपये की कमाई की जो कि कुल कमाई का 1.14 फीसदी है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: अगर पत्नी नवाज की मान ली ये शर्त, तो 'कंगाल' हो जाएंगे रेमण्ड के मालिक