Mar 21, 2024
पाकिस्तान भारत के उन बासमती चावलों की वेरायटी की कॉपी कर रहा है, जो प्रोटेक्टेड हैं
Credit: iStock/Twitter
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने पाकिस्तान में अपने चावल की सबसे बेहतर किस्मों की "अवैध" खेती पर सवाल उठाए हैं
Credit: iStock/Twitter
IARI के अनुसार FY24 में भारत के खुशबूदार चावलों का निर्यात 45700 करोड़ से अधिक हो सकता है
Credit: iStock/Twitter
इस बीच IARI के डायरेक्टर एके सिंह ने भारतीय किसानों और निर्यातकों के हितों की रक्षा के लिए पाकिस्तानी कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की है
Credit: iStock/Twitter
पाकिस्तानी कंपनियां भारत के अलग-अलग बासमती चावल की किस्मों को नाम बदल कर बेच रही हैं
Credit: iStock/Twitter
इनमें पूसा बासमती-1121 (पीबी-1121) को पीके 1121 एरोमैटिक और 1121 कायनात नाम से बेचा जा रहा है
Credit: iStock/Twitter
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कराची की लीला फूड्स और लाहौर की लतीफ राइस मिल्स (प्राइवेट) लिमिटेड इनकी मार्केटिंग कर रही हैं
Credit: iStock/Twitter
पूसा बासमती-6 (पीबी-6) के अलावा पीबी-159 को पाकिस्तान में किसान बासमती नाम से रजिस्टर किया गया है
Credit: iStock/Twitter
अन्य किस्मों में पीबी-1847, पीबी-1885 और पीबी-1886 शामिल हैं। मगर पाकिस्तानियों के पास इन किस्मों के बीज पहुंचे कैसे
Credit: iStock/Twitter
पाकिस्तानी सीड कंपनियां बॉर्डर के इलाके के खेतों से इन चावलों के धान्यबीज खरीद लेती हैं और फिर उनकी खेती करती हैं
Credit: iStock/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स