May 3, 2023

​दिग्गज जिनके एयरलाइन का निकला 'जनाजा' पैसा भी डूबा साख भी गई​

Prashant Srivastav

Go First ने आर्थिक संकट की वजह से उड़ाने रोक दी हैं और दिवालिया प्रक्रिया में चली गई है।

Credit: BCCL

ग्लैमर के लिए फेमस विजय माल्या किंगफिशर को चलाने में फेल रहे

Credit: BCCL

किंगफिशर बंद हुई। कर्ज नहीं चुकाने,विदेश भागने की वजह से माल्या को काफी जिल्लत झेलनी पड़ी।

Credit: BCCL

सुब्रत राय ने भी सहारा एयरलाइंस की शुरूआत की थी

Credit: BCCL

लेकिन बाद में वह भी संभाल नहीं पाए और एयरलाइंस को 2007 में जेट एरयवेज को बेच दिया।

Credit: BCCL

जेट एयरवेज को नरेश गोयल ने ऊंचाइयों पर पहुंचाया। लेकिन बाद में वह भी संभाल नहीं पाए।

Credit: BCCL

भारी कर्ज और वित्तीय देनदारियों की वजह से जेट एयरवेज भी 2019 में ग्राउंडेड हो गई।

Credit: BCCL

कैप्टन गोपीनाथ ने भारत में लो कॉस्ट एयरलाइन एयर डक्कन की शुरूआत की थी।

Credit: BCCL

लेकिन बाद में गोपीनाथ ने साल 2007 में डक्कन एयरलाइंस को किंगफिशर को बेच दिया।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: अक्षरा सिंह के पास है गाड़ियों का मस्त कलेक्शन, 13 साल में कमा ली इतनी दौलत