May 3, 2023
दिग्गज जिनके एयरलाइन का निकला 'जनाजा' पैसा भी डूबा साख भी गई
Prashant SrivastavGo First ने आर्थिक संकट की वजह से उड़ाने रोक दी हैं और दिवालिया प्रक्रिया में चली गई है।
ग्लैमर के लिए फेमस विजय माल्या किंगफिशर को चलाने में फेल रहे
किंगफिशर बंद हुई। कर्ज नहीं चुकाने,विदेश भागने की वजह से माल्या को काफी जिल्लत झेलनी पड़ी।
सुब्रत राय ने भी सहारा एयरलाइंस की शुरूआत की थी
लेकिन बाद में वह भी संभाल नहीं पाए और एयरलाइंस को 2007 में जेट एरयवेज को बेच दिया।
जेट एयरवेज को नरेश गोयल ने ऊंचाइयों पर पहुंचाया। लेकिन बाद में वह भी संभाल नहीं पाए।
भारी कर्ज और वित्तीय देनदारियों की वजह से जेट एयरवेज भी 2019 में ग्राउंडेड हो गई।
कैप्टन गोपीनाथ ने भारत में लो कॉस्ट एयरलाइन एयर डक्कन की शुरूआत की थी।
लेकिन बाद में गोपीनाथ ने साल 2007 में डक्कन एयरलाइंस को किंगफिशर को बेच दिया।
Thanks For Reading!
Next: अक्षरा सिंह के पास है गाड़ियों का मस्त कलेक्शन, 13 साल में कमा ली इतनी दौलत
Find out More