Jan 24, 2024
पाकिस्तान में महंगाई बहुत अधिक हो गई है। वहां दिसंबर में महंगाई दर बढ़कर 29.66 फीसदी हो गई
Credit: iStock
इतनी महंगाई के चलते वहां फल-सब्जी के दाम भी बहुत अधिक हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान में 1 दर्जन केले का रेट कितना है
Credit: iStock
ऑनलाइन पोर्टल दराज के अनुसार पाकिस्तान में एक दर्जन केले का रेट 188 पाकिस्तानी रुपये है
Credit: iStock
मौजूदा रेट के हिसाब से 188 पाकिस्तानी रुपये भारतीय करेंसी में 55.83 रु बनते हैं
Credit: iStock
वहीं एक्सपोर्टर्स इंडिया के अनुसार भारत में एक दर्जन का केले का एवरेज रेट 40-50 रु है
Credit: iStock
यानी पाकिस्तान में महंगाई के बावजूद केले का रेट भारत के करीब ही है
Credit: iStock
पाकिस्तान में केले का उत्पादन काफी अधिक होता है। 2022 में पाकिस्तान में 215570 टन केले का उत्पादन हुआ था
Credit: iStock
मगर भारत दुनिया में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत में सालाना करीब 30 मिलियन टन केले का उत्पादन होता है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स