ये बाप-बेटे की जोड़ी है मसालों की शहंशाह, दुनिया भर में कहलाए बादशाह

Kashid Hussain

Dec 10, 2023

​जवाहरलाल जमनादास झावेरी​

एमडीएच के बाद मसाला इंडस्ट्री में बादशाह मसाला बहुत फेमस कंपनी है। इसकी शुरुआत 1958 में जवाहरलाल जमनादास झावेरी ने की थी

Credit: Twitter

​साइकिल पर बेचते थे​

शुरुआत में वे सिगरेट के डिब्बों में मसाला भरकर साइकिल पर बेचते थे। तब सिगरेट टिन के डिब्बे में आती थी। जवाहरलाल इन डिब्बों को साफ कर मसाला भरते थे

Credit: iStock

​ 6000 वर्ग फुट की फैक्ट्री ​

सफलता मिलने पर जवाहरलाल ने मुंबई के घाटकोपर में एक नई मसाला यूनिट खोल ली। फिर गुजरात में 6000 वर्ग फुट की एक फैक्ट्री भी शुरू की

Credit: iStock

​विदेशों में एंट्री​

बादशाह मसाला ने पाव भाजी मसाला, चाट मसाला और चना मसाला से अच्छी कामयाबी हासिल की। समय के साथ इसने विदेशों में एंट्री की

Credit: Times Now Digital

डोम्स का जीएमपी 480 रु

​450 से अधिक डिस्ट्रिब्यूटर​

आज कंपनी 20 से अधिक देशो में अपने प्रोडक्ट पहुंचाती है और इसके नेटवर्क में 450 से अधिक डिस्ट्रिब्यूटर हैं

Credit: Twitter

​हेमंत ने कंपनी की कमान संभाली​

1996 में पिता की मौत के बाद जवाहरलाल के बेटे हेमंत ने कंपनी की कमान संभाली। वे तब सिर्फ 23 साल के थे

Credit: Twitter

​'स्वाद, सुगंध का राजा, बादशाह मसाला'​

वहीं टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में 'स्वाद, सुगंध का राजा, बादशाह मसाला' ने लोगों के जहन में गहरी छाप छोड़ी

Credit: Times Now Digital

​बादशाह मसाला की वैल्यू​

पिछले साल डाबर ने बादशाह मसाला की 51% हिस्सेदारी 587.52 करोड़ रु में खरीद ली थी। तब बादशाह मसाला की वैल्यू 1152 करोड़ रु थी

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन शहरों में 1BHK खरीदने में हालत हो जाएगी खराब, किराए वाले ज्यादा 'समझदार'

ऐसी और स्टोरीज देखें