Dec 10, 2023
एमडीएच के बाद मसाला इंडस्ट्री में बादशाह मसाला बहुत फेमस कंपनी है। इसकी शुरुआत 1958 में जवाहरलाल जमनादास झावेरी ने की थी
Credit: Twitter
शुरुआत में वे सिगरेट के डिब्बों में मसाला भरकर साइकिल पर बेचते थे। तब सिगरेट टिन के डिब्बे में आती थी। जवाहरलाल इन डिब्बों को साफ कर मसाला भरते थे
Credit: iStock
सफलता मिलने पर जवाहरलाल ने मुंबई के घाटकोपर में एक नई मसाला यूनिट खोल ली। फिर गुजरात में 6000 वर्ग फुट की एक फैक्ट्री भी शुरू की
Credit: iStock
बादशाह मसाला ने पाव भाजी मसाला, चाट मसाला और चना मसाला से अच्छी कामयाबी हासिल की। समय के साथ इसने विदेशों में एंट्री की
Credit: Times Now Digital
आज कंपनी 20 से अधिक देशो में अपने प्रोडक्ट पहुंचाती है और इसके नेटवर्क में 450 से अधिक डिस्ट्रिब्यूटर हैं
Credit: Twitter
1996 में पिता की मौत के बाद जवाहरलाल के बेटे हेमंत ने कंपनी की कमान संभाली। वे तब सिर्फ 23 साल के थे
Credit: Twitter
वहीं टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में 'स्वाद, सुगंध का राजा, बादशाह मसाला' ने लोगों के जहन में गहरी छाप छोड़ी
Credit: Times Now Digital
पिछले साल डाबर ने बादशाह मसाला की 51% हिस्सेदारी 587.52 करोड़ रु में खरीद ली थी। तब बादशाह मसाला की वैल्यू 1152 करोड़ रु थी
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स