इसने सचिन की दौलत कर दी 4 गुना, स्कूल में उड़ता था मजाक,आज देश को नाज

Kashid Hussain

Dec 26, 2023

​सचिन तेंदुलकर​

आईपीओ लाने के बाद से आजाद इंजीनियरिंग काफी चर्चा में है। इस कंपनी में मार्च 2023 में सचिन तेंदुलकर ने निवेश किया था

Credit: BCCL

​राकेश चोपदार​

सचिन ने 5 करोड़ रु का निवेश किया था, जो 9 महीने में करीब 23 करोड़ रु बन गए हैं। आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर हैं राकेश चोपदार

Credit: BCCL

सूरज एस्टेट ने कराया घाटा

​इनकम और प्रॉफिट​

राकेश आजाद इंजीनियरिंग के सीईओ और चेयरमैन भी हैं, जिसे FY23 में 261 करोड़ रु की इनकम और 8.4 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ

Credit: BCCL

​स्कूल में मजाक उड़ाया गया​

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल में राकेश का कम नंबरों के चलते मजाक उड़ाया गया। पढ़ाई में अच्छा न होने के चलते उन्होंने स्कूल छोड़ दिया

Credit: BCCL

​पिता की फैक्ट्री में नट-बोल्ट बनाते​

वे अपने पिता की फैक्ट्री में नट-बोल्ट बनाते थे। राकेश मानते हैं कि पिता की फैक्ट्री में काम करना ही उनके लिए रियल एजुकेशन रही

Credit: BCCL

क्या है बिजनेस

आज उनकी कंपनी टर्बाइन, पावर जनरेशन ओईएम और एयरोस्पेस पार्ट्स के लिए ब्लेड बनाती है

Credit: BCCL

​स्कोडा और रोल्स रॉयस भी क्लाइंट​

उनके क्लाइंटों में मित्सुबिशी, तोशिबा, स्कोडा और रोल्स रॉयस तक शामिल हैं

Credit: BCCL

​सुखोई जेट लड़ाकू विमान और ब्रह्मोस मिसाइल

उनकी कंपनी ने सुखोई जेट लड़ाकू विमानों के लिए ब्लेड और ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए प्रिसिशन कम्पोनेंट तक बनाए हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीयों को ऐसे मिलता है दुबई का गोल्डन वीजा, एक बार मिला तो 10 साल मौज

ऐसी और स्टोरीज देखें