Apr 23, 2024
एपल के भारत में मुंबई और दिल्ली में मौजूद दोनों ऑफिशियल स्टोर्स वर्ल्ड वाइड कंपनी के टॉप-परफॉर्मिंग रिटेल आउटलेट्स बन गए हैं।
Credit: Canva/BCCL
एप्पल के मुंबई और दिल्ली स्टोर प्रत्येक ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 190-210 करोड़ रुपए की कमाई की। दोनों स्टोर को मिला दो तो 400 करोड़ से ऊपर बनता है।
Credit: Canva/BCCL
इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के मुताबिक कंपनी के मुंबई और दिल्ली स्टोर ने अपने लॉन्च के बाद से लगातार 16-17 करोड़ रुपए की मंथली औसत बिक्री की।
Credit: Canva/BCCL
अब एप्पल कंपनी भारत में अपने अगले तीन नए ऑफिशियल स्टोर्स ओपन करने के लिए जगह तलाश रही है।
Credit: Canva/BCCL
कंपनी अब पुणे और बेंगलुरु में अपने दो नए स्टोर्स ओपन करेगी।
Credit: Canva/BCCL
दिल्ली-NCR में नोएडा में एप्पल का आउटलेट ओपन किया जाएगा।
Credit: Canva/BCCL
एप्पल के तीनों नए स्टोर्स बड़े मॉल्स में ओपन किए जाएंगे।
Credit: Canva/BCCL
एप्पल भारत पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है, जो ग्लोबल लेवल पर दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है।
Credit: Canva/BCCL
एप्पल का टारगेट 7% से बढ़कर जितनी जल्दी हो सके डबल-डिजिट स्मार्टफोन वॉल्यूम मार्केट हिस्सेदारी हासिल करना है।
Credit: Canva/BCCL
Thanks For Reading!
Find out More