एनिमल एक्ट्रेस सैम की दीवानी ! गोवा में करता है खास बिजनेस

Kashid Hussain

Dec 20, 2023

​तृप्ति डिमरी​

रणबीर कपूर-बॉबी देओल स्टारर मूवी एनिमल की काफी चर्चा है। इस फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी एक खास वजह से लाइमलाइट में हैं

Credit: Times-Now-Digital

​बिजनेसमैन सैम मर्चेंट​

रिपोर्ट्स के अनुसार तृप्ति डिमरी बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं, जो एक मॉडल भी रहे हैं

Credit: Times-Now-Digital

डोम्स का लिस्टिंग प्राइस

​मर्चेंट ने बिजनेस में एंट्री की​

टाइम्स नाउ डिजिटल के अनुसार मॉडलिंग के बाद मर्चेंट ने बिजनेस में एंट्री की। उन्होंने गोवा में बीच क्लब और होटल का बिजनेस शुरू किया

Credit: Times-Now-Digital

​वाटर्स बीच लाउंज और ग्रिल​

उन्होंने वाटर्स बीच लाउंज और ग्रिल नाम से बीच क्लब और होटल की शुरुआत की। उनके होटल में मल्टीलेवल डेक टैरेस हैं

Credit: Times-Now-Digital

​रेस्टोरेंट में खाने पर खर्च​

डाइनआउट के अनुसार यहां रेस्टोरेंट में खाने पर दो लोगों का खर्च करीब 1800 रु आएगा

Credit: Times-Now-Digital

​तृप्ति डिमरी की नेटवर्थ ​

सीएनॉलेज के अनुसार तृप्ति डिमरी की नेटवर्थ करीब 3 करोड़ रु है

Credit: Times-Now-Digital

​ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई ​

तृप्ति डिमरी फिल्मों में एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नेपाल में प्याज-आलू की क्या है कीमत, जानें भारत से कितना महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें