अरबपति हो तो अनिल अंबानी जैसा, दौलत 'जीरो' पर प्लेन से यॉट तक सब है बेशकीमती

Kashid Hussain

Jun 2, 2023

4 जून 1959 को जन्मे अनिल अंबानी 2008 में दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी थे

Credit: BCCL

अनिल रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन हैं, जिसकी शुरुआत 2006 में की गई थी

Credit: instagram

अनिल अंबानी के पास जो बेशकीमती चीजे हैं, उनमें 5000 करोड़ की कीमत वाला 17-मंजिला घर भी है

Credit: Twitter

छात्रों में बांटे करोड़ो रु

अनिल के पास बेहद लग्जरी यॉट है , जिसकी कीमत 688 करोड़ रु है

Credit: Facebook

अनिल के पास 311 करोड़ रु का Bombardier Global Express XRS प्राइवेट जेट भी है

Credit: iStock

DNA के अनुसार अनिल की शानदार Rolls Royce Phantom कार की वैल्यू 3.5 करोड़ रु है

Credit: iStock

अपनी सबसे हाई नेटवर्थ के समय अनिल 1.12 लाख करोड़ रु के मालिक थे

Credit: Twitter/Istock

धीरे-धीरे अनिल की संपत्ति घटती गई, जिसका कारण उनका अलग-अलग बिजनेस में फेल होना रहा

Credit: BCCL

कर्ज से दबे अनिल ने फरवरी 2020 में अपनी नेटवर्थ जीरो बताई थी

Credit: BCCL/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा तक, कोई नहीं जानता इन उद्योगपतियों के पूरे नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें