Jun 16, 2023
अब इन अरबपति बच्चों के शादी का नंबर, बेहद खास होता है बैंड-बाजा-बारात
Ashish Kushwahaबिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे, अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से सगाई की है
ऐसे में बिड़ला, अडानी, मित्तल परिवार में कई कुंवारे बच्चे हैं जिनकी शादी होना बाकी हैं
अद्वैतेशा बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं
अद्वैतेशा ने दिसंबर 2021 में आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट के उजास की स्थापना की
जय अंशुल अंबानी अनिल अंबानी और टीना अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं
जीत अडानी, गौतम अडानी के सबसे छोटे बेटे हैं
सुनील भारती मित्तल के बेटे कविन भारती मित्तल एक उद्यमी हैं
कविन ने 2012 में हाइक, इंस्टेंट मैसेंजर ऐप से पहले AppSpark और MoviesNow जैसे एप बनाए
अनन्या बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला की सबसे बड़ी बेटी हैं
उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ "लिविन द लाइफ" हिट गाना गया है
Thanks For Reading!
Next: रियल लाइफ में आदिपुरुष जैसे हैं प्रभास, उसूलों के लिए नहीं करते ये काम
Find out More