Oct 8, 2023
अंबानी परिवार अपनी लग्जरी आइटम के लिए पॉपुलर है। फैमिली में सभी एक से एक महंगी चीजें पहनते हैं
Credit: BCCL
इनमें मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी कम नहीं। उनके पास Grandmaster Chime Watch है
Credit: BCCL
लग्जरी लॉन्चेज के अनुसार इस घड़ी की कीमत है करीब 75 करोड़ रु, जो स्विटज़रलैंड की कंपनी Patek Philippe का प्रोडक्ट है
Credit: BCCL
1839 में शुरू हुई Patek Philippe लग्जरी हैंड और और वॉल वॉच बनाने के लिए मशहूर है
Credit: iStock
184 साल पहले Antoni Patek और Adrien Philippe ने इस कंपनी को शुरू किया था
Credit: iStock
दुनिया भर में इसकी 400 से ज्यादा रिटेल लोकेशन हैं और इसका कारोबार एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ओशिनिया में फैला हुआ है
Credit: iStock
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में Patek Philippe का रेवेन्यू करीब 12500 करोड़ रु रहा था
Credit: iStock
मुकेश अंबानी Rolex की घड़ी पहनते हैं। मगर अंनत के सामने पिता मुकेश की घड़ी की कीमत कुछ भी नहीं है
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी को Rolex की जो घड़ी पहनते देखा गया है, उसकी कीमत 6.65 लाख रु है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स