May 30, 2024
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई 2024 होने जा रही है।
Credit: Jio
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Credit: Jio
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप का है। जियो गार्डन में 16 हजार से अधिक लोगों की क्षमता है।
Credit: Jio
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर का जियो गार्डन, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है, यहां पर शादी समारोह और अन्य पार्टियां आयोजित किये जाते हैं।
Credit: Jio
जियो गार्डेन मुंबई के अरबपतियों की फेवरेट जगह बना गया है। जहां पर महंगे स्टाइल में शादियां होती है।
Credit: Jio
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक जियो वर्ल्ड गार्डन का किराया करीब 15 लाख रुपये प्रतिदिन है, जिसमें टैक्स शामिल हैं।
Credit: Jio
BookEventZ के मुताबिक जियो गार्डन में वेज मेन्यु की कीमत 5000 रुपये है। यह ज्यादा भी हो सकता है जो बुकिंग पर निर्भर करता है। लेकिन अनंत अंबानी की शादी में कितना खर्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Credit: Jio
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के जियो गार्डन में 5 हजार गाड़ियों की पार्किंग की भी सुविधा है।
Credit: Jio
अनंत-राधिका की शादी में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
Credit: Jio
Thanks For Reading!
Find out More