पैदा होते ही अरबों के मालिक हैं ईशा के बच्चे, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

Nov 21, 2022

By: Medha Chawla

ईशा के हुए जुड़वा बच्चे

Isha Ambani और उनके पति Anand Piramal को जुड़वां बच्चे हुए हैं। इन्होंने अपनी बेटी का नाम आदिया रखा है और बच्चे का नाम कृष्णा रखा है।

Credit: BCCL

खुश किस्मत हैं अंबानी परिवार के बच्चे

भारत के सबसे रईस खानदान में से एक में जन्में Aadiya और Krishna बेहद खुश किस्मत हैं। ना सिर्फ उनके माता-पिता, बल्कि उनके दादा-दादी और नाना-नानी देश के सबसे रईस लोगों में शुमार हैं।

Credit: Instagram-ishapiramal

अरबों के मालिक हैं अंबानी के बच्चे

जितनी रकम लोग जिंदगी भर नहीं कमा पाते, ईशा के बच्चे पैदा होते ही उतने अरबों के मालिक बन गए हैं।

Credit: Instagram-ishapiramal

बेहद सफल हैं ईशा अंबानी

हाल ही में रिलायंस के अध्यक्ष Mukesh Ambani ने बेटी ईशा अंबानी को अपने ग्रुप के रिटेल कारोबार के नए नेता के रूप में पेश किया था।

Credit: BCCL

इतनी है ईशा की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स की मानें, तो ईशा अंबानी 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कुल संपत्ति की मालिक हैं।

Credit: Instagram-anandpiramal_official

आनंद पीरामल भी नहीं हैं किसी से कम

आनंद पीरामल ग्रुप के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंद 6 अरब डॉलर के मालिक हैं।

Credit: BCCL

ईशा के ससुर भी हैं बेहद अमीर

फोर्ब्स की 2022 की सबसे रईस अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार आदिया और कृष्णा के दादा अजय पीरामल करीब 3.32 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।

Credit: BCCL

बच्चों के नाना भी बेहद अमीर

फोर्ब्स के मुताबिक बच्चों के नाना, Mukesh Ambani भारत के दूसरे सबसे रईस शख्स हैं। मुकेश की कुल दौलत 88 अरब डॉलर है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेहद दिलचस्प है ईशा अंबानी के बच्चों के नाम का मतलब!

ऐसी और स्टोरीज देखें