Apr 9, 2023

क्या जानते हैं AMUL का पूरा नाम, ऐसे LOGO पर आई थी बटर गर्ल

Ashish Kushwaha

आनंद मिल्‍क यूनियन लिमिटेट (AMUL) एक डेयरी सहकारी संस्था है जो गुजरात के आणंद में है।

Credit: Amul/instagram

अमूल 1946 में स्थापित,गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के आधीन है

Credit: Amul

अमूल की 144,500 डेयरी सहकारी समितियां हैं,1.5 करोड़ से अधिक दूध सप्लायर हैं।

Credit: Amul

किसानों की दशा सुधारने के लिए 'मिल्कमैन' वर्गीज कुरियन ने इसकी शुरुआत की।

Credit: drkurien-com

अमूल को पॉल्सन गर्ल नाम की एक कंपनी से कड़ी टक्कर मिल रही थी।

Credit: Amul

इसके तोड़ के लिए अमूल ने विज्ञापन एजेंसी ASP को अमूल का एक मस्कट तैयार करने को कहा।

Credit: Amul

कंपनी ने इस नए विज्ञापन के लिए लड़की को चुना,देखते ही देखते अमूल गर्ल लोकप्रिय होने लगी।

Credit: Amul

अमूल का “Utterly Butterly campaign” का विज्ञापन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है।

Credit: Amul

अमूल के प्रोडक्‍ट्स में दूध, मिल्‍क पाउडर, घी, मक्‍खन, चीज़, पिज्‍जा चीज़ आदि शामिल हैं।

Credit: Amul

Thanks For Reading!

Next: खेल की दुनिया के सबसे अमीर बादशाह हैं अंबानी, समंदर पार भी टीमों के मालिक