Oct 17, 2023
अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान वो सितारे, जिन्हें बॉलीवुड में कामयाब होने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा।
Credit: Instagramkunalkkapoor
ऐसे कई स्टार भी हैं जो शोहरत नहीं मिलने पर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देते हैं और फिर बिजनेस में बड़ा करके दिखाते हैं।
Credit: Instagramkunalkkapoor
ऐसी ही कहानी है आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने वाले कुणाल कपूर की।
Credit: Instagramkunalkkapoor
कुणाल कपूर ने रंग दे बसंती समेत कई हिट फिल्मों में काम किया। दरअसल कुणाल कपूर टॉप क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म Ketto के को-फाउंडर हैं।
Credit: Instagramkunalkkapoor
कुणाल कपूर ने 2012 में बिजनेस पार्टनर जहीर अडेनवाला और वरुण सेठ के साथ मिलकर Ketto की स्थापना की।
Credit: Instagramkunalkkapoor
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, जब कुणाल कपूर सिर्फ 16 वर्ष के थे तब उन्होंने बढ़ती मांग के बीच हांगकांग को आम निर्यात करने हाथ आजमाया था।
Credit: Instagramkunalkkapoor
इसके बाद केटो कुणाल कपूर का दूसरा बिजनेस आइडिया था और निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
Credit: Instagramkunalkkapoor
कुणाल कपूर की शादी अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से 2015 में हुई।
Credit: Instagramkunalkkapoor
कुणाल कपूर की कंपनी, Ketto का कुल रेवेन्यू 110 करोड़ रुपये से अधिक है। कुणाल कपूर की नेटवर्थ 166 करोड़ रुपये है।
Credit: Instagramkunalkkapoor
Thanks For Reading!
Find out More