अमिताभ के किराएदार SBI-वार्नर म्यूजिक, जानें किससे कितना किराया लेते हैं बिगबी

Kashid Hussain

Jan 3, 2024

​अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ​

अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ करीब 3200 करोड़ रु है। वे फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, केबीसी और किराए पर जमीन देकर भी कमाई करते हैं

Credit: BCCL

​वार्नर म्यूजिक इंडिया​

अमिताभ ने मुंबई के ओशिवारा में मौजूद 10000 वर्ग फुट की चार कमर्शियल यूनिट्स को वार्नर म्यूजिक इंडिया को 5 साल के लिए किराए पर दिया है

Credit: BCCL

के सी एनर्जी अलॉटमेंट

​सालाना 2.07 करोड़ रु किराया ​

उन्हें किराए के अलावा 1.03 करोड़ रु सिक्योरिटी के तौर पर भी मिले हैं। म्यूजिक कंपनी 3 साल तक सालाना 2.07 करोड़ रु किराया देगी

Credit: BCCL

​SBI भी किराया देता है​

चौथे साल किराया 2.38 करोड़ रु हो जाएगा। कुल 5 साल में बिग बी को करीब 13 करोड़ की कमाई होगी। SBI भी अमिताभ को किराया देता है

Credit: BCCL

​ 18.9 लाख रु प्रति माह किराया​

2021 में उन्होंने जुहू में वत्स और अम्मू बंगले के ग्राउंड फ्लोर को एसबीआई को 15 साल के लिए 18.9 लाख रु प्रति माह के किराए दिया था

Credit: BCCL

​ हर 5 साल में 25 प्रतिशत की वृद्धि ​

तय हुआ था कि प्रॉपर्टी के किराये में हर 5 साल में 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी

Credit: BCCL

​ डुप्लेक्स यूनिट किराए पर दी​

दिसंबर 2021 में ही बिग बी ने कृति सेनन को दो साल के लिए मुंबई में 10 लाख रुपये प्रति माह पर एक डुप्लेक्स यूनिट किराए पर दी थी

Credit: BCCL

​केबीसी के लिए चार्ज​

हाल ही में खत्म हुए केबीसी के 15वें सीजन के लिए अमिताभ ने प्रति एपिसोड 4-5 करोड़ रु चार्ज किए

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां से करोड़ों कमाते हैं आमिर खान के दामाद, मिस यूनिवर्स भी फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें