बिग बी या शॉटगन किसका बंगला ज्यादा महंगा, जानें कौन यहां बड़ा सिकंदर

Kashid Hussain

May 14, 2024

​अमिताभ बच्चन और शत्रुघन सिन्हा​

अमिताभ बच्चन और शत्रुघन सिन्हा दोनों के घर काफी फेमस हैं। दोनों के बंगले मुंबई के जुहू में हैं

Credit: Social-Media

​बंगले का नाम रामायण​

शत्रुघन सिन्हा, जिन्हें शॉटगन भी कहा जाता है, के बंगले का नाम रामायण है। इसे उन्होंने जुलाई 1972 में तब 127500 रु में खरीदा था

Credit: Social-Media

आधार हाउसिंग का GMP घटा

​डेवलपमेंट पर 10.53 करोड़ रु खर्च​

उन्होंने इसके डेवलपमेंट पर 10.53 करोड़ रु खर्च किए हैं। सिन्हा के 2024 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक रामायण की वैल्यू 88 करोड़ रु है

Credit: Social-Media

कई शहरों में फ्लैट

उनके पास पटना, गुरुग्राम, देहरादून और दिल्ली में कई फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 92 लाख रु से 13.5 करोड़ रु तक है

Credit: Social-Media

​अमिताभ बच्चन​

अमिताभ बच्चन जिस बंगले में रहते हैं, उसका नाम जलसा है। जलसा की वैल्यू 100-120 करोड़ रु है

Credit: Social-Media

​प्रतीक्षा की वैल्यू​

अमिताभ के पास कई और बंगले हैं। इनमें प्रतीक्षा की वैल्यू करीब 50.63 करोड़ रु है

Credit: Social-Media

50 करोड़ का एक और बंगला

जलसा के पीछे उनका एक और बंगला है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रु है

Credit: Social-Media

​ जनक की वैल्यू ​

अमिताभ के बंगले जनक की वैल्यू भी 50 करोड़ है। उनके पास वत्स नाम का एक और बंगला है

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका का सबसे बड़ा 'जमीदार' कौन, भारत वाले से छोटा या बड़ा

ऐसी और स्टोरीज देखें