बिग बी की नाती-पोती के पास बंगला-कार से वैनिटी तक, जानें कौन ज्यादा अमीर

Kashid Hussain

Oct 11, 2023

​अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए ​

अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं। बिग बी की अमीरी और लाइफस्टाइल के बारे में आप जानते ही होंगे

Credit: BCCL

AUS vs SA LIVE SCORE

​पोती और नाती​

आज हम आपको उनकी पोती और नाती के बारे में बताएंगे। उनकी इकलौती पोती हैं अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन

Credit: BCCL

Surya Grahan Date, Time

​ 11 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन​

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि आराध्या 11 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं। उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है

Credit: BCCL

How To Start Startup

​रेड मिनी कूपर कार​

पहले ही बर्थडे पर आराध्या को अपने पैरेंट्स से रेड मिनी कूपर कार गिफ्ट में मिली थी, जिसकी कीमत 41.2 लाख रु है

Credit: BCCL

60 करोड़ से ज्यादा कीमत वाला बंगला

आराध्या को अभिषेक-ऐश्वर्या 1.34 करोड़ की ऑडी ए8 कार और 60 करोड़ से ज्यादा कीमत वाला बंगला भी गिफ्ट कर चुके हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Credit: BCCL

​एसी वैनिटी वैन ​

वहीं फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने आराध्या को एसी वैनिटी वैन गिफ्ट में दी थी। अब जानिए बिग बी की इकलौती नाती नव्या नवेली नंदा के बारे में (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Credit: BCCL

​श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी​

25 वर्षीय नव्या श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं। निखिल एक बिजनेसमैन और Escorts Kubota के एमडी-चेयरमैन हैं

Credit: BCCL

​नव्या भी एंटरप्रेन्योर​

नव्या भी एंटरप्रेन्योर हैं और सीए नॉलेज के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रु है। नव्या की सालाना कमाई करीब 1.8 करोड़ है

Credit: BCCL

​मर्सिडीज, जैगुआर और बीएमडब्ल्यू​

नव्या के पास मर्सिडीज, जैगुआर और बीएमडब्ल्यू ब्रांड की कारें हैं। एचटी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एक्टिंग के बजाय बिजनेस को चुनने की बात कही थी

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन अरबपतियों को है बेटियों पर नाज, सौंप रखा है अरबों का साम्राज्य

ऐसी और स्टोरीज देखें